कांग्रेस ने लगाई मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 17, 2026

कांग्रेस ने लगाई मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल

ग्रामीणों के बीच भाजपा सरकार की नाकामियां की उजागर

फतेहपुर, मो. शमशाद । कांग्रेस ने भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा की रूपरेखा एवं नाम बदलने को लेकर अपने आंदोलन मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत हुसैनगंज विधानसभा के आलमपुर, नवाबगंज, मुल्लनपुर, जमरांवां गांव में एक चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया। चौपाल में आए क्षेत्रवासियों के बीच जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि मनरेगा के तहत नाम बदलना कोई खास बात नहीं है परंतु योजना की पूरी रूपरेखा ही बदल कर गरीब मजदूरों के हित को खत्म करना कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उहोंने आगे कहा कि मनरेगा के अंतर्गत हर मजदूर को वर्ष में सौ दिन काम की गारंटी थी एवं इसी के साथ गांव के माफिक विकास कार्य होता है परंतु अब भाजपा सरकार इस काम की गारंटी को समाप्त कर ठेकेदारी प्रथा चालू करना चाहती है जो एक तरह से गरीबों का हित मारना है।

मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल में भाग लेते कांग्रेसी।

इस अन्याय के विरुद्ध हम अंत तक संघर्ष करेंगे साथ ही मजदूरी को बढ़ाकर चार सौ रुपया किया जाय जिससे इस मंहगाई के दौर में उनका जीवन सुलभ हो सके। चौपाल में वरिष्ठ नेता राजेंद्र शुक्ला शेख एजाज अहमद, पार्टी प्रवक्ता ई देवी प्रकाश दुबे, उपाध्यक्ष कलीम उल्ला सिद्दीकी, रामनरेश महराज, मनरेगा बचाओ संग्राम कोऑर्डिनेटर आरिफ खान ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। चौपाल में मुख्य रूप रूप से नवाब, सैयद अहमद फारूकी, अर्सलान, फहीम अहमद, अबरार अली, शेर अली, मो, आजम, जमरांव चौपाल में वागीश दत्त मिश्रा, प्रेम द्विवेदी, रमन द्विवेदी, सुनील मौर्य, सोनू सिंह, अंबिका तिवारी, वीरांश सिंह, राम संजीवन सूर्यवंशी आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages