अस्थाई रैन बसेरा व शेल्टर होम पहुंचकर आश्रितों से की वार्ता
फतेहपुर, मो. शमशाद । सर्दी के मौसम को देखते हुए नगर पालिका परिषद की ओर से असहाय व निराश्रित लोगों के लिए बनाए गए अस्थाई रैन बसेरा व शेल्टर होम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए चेयरमैन राजकुमार मौर्य निकले। जहां उन्होने आश्रितों से वार्ता कर व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी हासिल की। अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट ने रात्रि लगभग ग्यारह बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टॉप स्थित अस्थाई रैन बसेरा व जिला चिकित्सालय व मुराइनटोला स्थित शेल्टर होम पहुंच कर लोगों से मिल रहीं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके
![]() |
| अस्थाई रैन बसेरा का जायजा लेते चेयरमैन। |
अलावा जल रहे अलाव को भी देखा। निरीक्षण में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। चेयरमैन ने कहा कि अस्थाई रैन बसेरा व शेल्टर होम में आने वाले आश्रितों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इस मौके पर सभासद शादाब अहमद, सफाई एवं खाद निरीक्षक के चंद्राकर, मोहम्मद हबीब, पुनीत कुमार, सबलू टीटू आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment