देहरादून में आयोजित चैंपियनशिप में जीते गोल्ड व सिल्वर मेडल
फतेहपुर, मो. शमशाद । ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के पांच खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ियों अंश यादव ने गोल्ड मेडल, रिचा राजपूत ने सिल्वर मेडल, अनुष्का यादव ने सिल्वर मेडल व मो0 जावेद ने भी सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम देहरादून में रोशन कर दिया। बताते चलें कि देहरादून में 8 जी इंडिया ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन 16 से 18 जनवरी तक किया गया था। जिसमें जिले के पांच ताइक्वांडो खिलाड़ियों
![]() |
| जीत हासिल करने के बाद जिले की ताइक्वांडो खिलाड़ी। |
ने भाग लेकर 1 गोल्ड व 3 सिल्वर मेडल हासिल करते जनपद को गौरवान्वित किया। चैंपियनशिप में टीम कोच राजकुमार ने भी प्रतिभाग किया। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने बताया कि आगामी 20 जनवरी को सभी खिलाड़ियों का जनपद आगमन पर पुष्पहार पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।


No comments:
Post a Comment