धान खरीद के दौरान किसानों को नहीं होनी चाहिए असुविधा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 10, 2026

धान खरीद के दौरान किसानों को नहीं होनी चाहिए असुविधा

अपर जिलाधिकारी ने मंडी समिति का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

बांदा, के एस दुबे । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुमार धर्मेंद्र ने शनिवार को धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारी संजय शर्मा को यूपीएसएस एजेंसी मंडी समिति व द्वितीय धान क्रय केंद्रों के निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने खाद विभाग के मंडी में स्थित दो धान क्रय केंद्रों (प्रथम एवं द्वितीय) का भी निरीक्षण किया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन किसानों की तौल हो चुकी है, उनकी क्रॉस चेकिंग करते हुए दो किसानों को फोन किया गया। इनमें से एक किसान देवी चरण (ग्राम महुआ) से फोन पर वार्ता कर धान बेचने की पुष्टि

धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करते हुए अपर जिलाधिकारी।

की गई। खाद विभाग द्वारा मौके पर तौल कार्य चल रहा था। वहां किसान भगवानदीन व अन्य उपस्थित किसानों से मंडी व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। केंद्र प्रभारी संदीप कुमार भारती को सख्त निर्देश दिए गए कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, क्योंकि किसान हमारे देश के अन्नदाता हैं। निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी सहित खाद एवं विपणन अधिकारी रामानंद जय सवाल उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages