किसी दशा में नीलाम नहीं होने दिया जाएगा राइफल क्लब - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, January 10, 2026

किसी दशा में नीलाम नहीं होने दिया जाएगा राइफल क्लब

आगामी 17 जनवरी से पूर्व मंत्री और जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दिया जाएगा धरना

मुख्यमंत्री के द्वारा नीलामी पर रोक लगाए जाने की नहीं हो सकी सरकारी पुष्टि

बांदा, के एस दुबे । शहर के बीचोबीच स्थित राइफल क्लब मैदान की नीलामी किसी दशा में नहीं होने दी जाएगी। पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से ग्राउंड की नीलामी पर रोक लगाए जाने की पुष्टि नहीं हो पा रही है। इसके चलते आगामी 17 जनवरी वृहद रूप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेसियों के साथ ही खेल प्रेमी भी प्रतिभाग करेंगे। कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री श्री सिद्दीकी ने अलीगंज स्थित निज निवास में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उन्होंने पार्टीजनों के साथ खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों के साथ राइफल क्लब की नीलामी को निरस्त करने के लिए 11 जनवरी को धरना प्रदर्शन करने का कार्यक्रम निश्चित किया था, लेकिन जब बीती 8 जनवरी को यह खबर सामने आई कि मुख्यमंत्री ने

प्रेसवार्ता में बोलत कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी।

राइफल क्लब की नीलामी रोक दी है, जिस पर उन्होंने 11 जनवरी का धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया था, लेकिन जब बाद में पता चला कि यह खबर झूठी है और इसकी पुष्टि डीएम ने भी की है कि उनके पास नीलामी रोकने का कोई आदेश नहीं आया है। श्री सिद्दीकी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में शासन के वरिष्ठ अधिकारी से फोन पर वार्ता की तो उन्होंने भी बताया कि शासन स्तर से कोई भी नीलामी रोकने के आदेश नहीं दिए गए। इस तरह नीलामी रोके जाने की बात पूरी तरह हास्यापद साबित हुई। उन्होंने कहा कि राइफल क्लब मैदान खेल के साथ-साथ समारोह, सभाओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी उपयोग में किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने शहर के मुख्य मैदान जहीर क्लब को समाप्त कर दिया है और जीआईसी मैदान भी प्रदर्शनी आदि कार्यक्रमों में सैदव व्यस्त रहता है। एक मात्र राइफल क्लब मैदान है, उसे भी नीलाम किया जा रहा है जो जनपद के खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों के साथ अन्याय है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि राइफल क्लब ग्राउंड को किसी दशा में नीलाम नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि 17 जनवरी को प्रस्तावित उनके धरना प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष अफसाना शाह, जिलाध्यक्ष सीमा खान, मुमताज अली, भगवानदीन गर्ग, राजेश गुप्ता, कालीचरण साहू, द्वारिकेश मंडेला, साकेत बिहारी मिश्र, रमेशचंद्र कोरी, प्रद्युम्न दुबे लालू समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों के अलावा खेल प्रेमी भी मौजूद रहेंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages