महिला महाविद्यालय से निकली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली
फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 राजेश कुमार यादव के कुशल नेतृत्व व रोड सेफ्टी क्लब व रेंजर्स समिति के संयुक्त तत्ववधान में प्रभारी डॉ0 अनुष्का छौंकर के कुशल दिशा निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करना रहा। रैली कॉलेज से शुरू होकर आईटीआई रोड से होते हुए वर्मा चौराहे तक निकाली गई और कॉलेज पर आकर समाप्त हुई। रैली में स्वयंसेविकाओं ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न नारों के माध्यम से लोगों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। प्रमुख नारों में सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा,
![]() |
| महाविद्यालय से जागरूकता रैली निकालतीं छात्राएं। |
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, सड़क सुरक्षा का रखेंगे ध्यान, तभी होगा जीवन साकार जैसे प्रेरणादायक नारे शामिल रहे। जिनके माध्यम से राहगीरों को जागरूक किया गया। जागरूकता रैली में रेंजर्स, रोड सेफ्टी क्लब, एनसीसी, एनएसएस की छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। छात्राओं ने अनुशासनपूर्वक रैली निकालकर समाज को यह संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 यादव ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी प्रो0 लक्ष्मीना भारती, सड़क सुरक्षा क्लब तथा रेंजर्स प्रभारी डॉ0 अनुष्का छौंकर, प्रो0 शकुंतला, प्रो0 प्रशांत द्विवेदी, डॉ0 चारू मिश्रा, डॉ0 मधुलिका श्रीवास्तव, डॉ0 राज कुमार, आनंद नाथ के अलावा समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। रैली के समापन पर सभी ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।


No comments:
Post a Comment