कलेक्ट्रेट में समरसता खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, January 16, 2026

कलेक्ट्रेट में समरसता खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन

अधिवक्ताओं ने दिया आपसी भाईचारे का संदेश

फतेहपुर, मो. शमशाद । मकर संक्रांति के पावन पर्व के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट कंपाउंड में समरसता अधिवक्ता खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर सिंह के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट और दीवानी न्यायालय के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया और एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी। इस आयोजन को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गया प्रसाद दुबे एडवोकेट, महामंत्री जितेन्द्र सिंह गौतम एडवोकेट और वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मीकांत अवस्थी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न कराया गया। बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज और संगठन में एकजुटता का संचार

समरसता खिचड़ी भोज में भाग लेते अधिवक्ता।

करते हैं। आयोजन का मुख्य उद्देश्य अधिवक्ता साथियों के बीच आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द को बढ़ावा देना था। कलेक्ट्रेट और दीवानी के समस्त अधिवक्ता एक ही पंडाल के नीचे एकत्रित हुए, जहाँ सभी ने साथ मिलकर खिचड़ी का लुत्फ उठाया। इस दौरान पूरा परिसर उत्सव के माहौल में डूबा नजर आया और अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए समाज में समरसता का संदेश प्रसारित किया। इस मौके पर अधिवक्ताओं में अमित कुमार दुबे, विवेक कुमार दुबे, विभव परिहार, अभिषेक प्रताप सिंह, रूपेशकांत अवस्थी, एसपी सिंह मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages