आग से खेत में पड़ा भूसा खाक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 19, 2023

आग से खेत में पड़ा भूसा खाक

नरैनी, के एस दुबे । खेतों में पड़ा 5 बीघे का भूसा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों और दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर फैल रही आग बुझाई। गिरवां क्षेत्र के तरखरी गांव निवासी युगुल किशोर तिवारी ने बताया कि मंगलवार की रात उसने अपनी 5 बीघे की गेहूं की फसल की थ्रेसिंग कराई थी  जिसके बाद बुधवार की सुबह 11 बजे अनाज लेकर घर में रखने आया था, तभी किसी शरारती तत्व ने इसके भूसे के ढेर में आग लगा दी। धुंआ उठता देख

भूसे में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी

आसपास के किसानों ने खेत स्वामी को सूचना दी। पीड़ित किसान ने दमकल को सूचना दी। लगभग एक घंटे बाद दमकल की दो गाड़ियों और आसपास के किसानों ने इकट्ठे होकर कड़ी मेहनत मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इससे तेजी से फैल रही आग पर काबू पाकर अन्य किसानों की फसलों को बचाया जा सका है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages