सुलह करो वरना लाश गायब कर देंगे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, February 7, 2025

सुलह करो वरना लाश गायब कर देंगे

बीच चौराहे पत्नी को दिया तलाक, पति व ससुर पर मुकदमा दर्ज

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में पति ने पत्नी को सरेआम बीच चौराहे पर तीन तलाक दे दिया। दरअसल, ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने न्यायालय में परिवाद दाखिल किया था, जिसकी तारीख करने के बाद महिला अपनी मां के साथ कोर्ट से घर जाने के लिए चौराहे पर साधन का इंतजार कर रही थी। आरोप है कि इस बीच पति और उसका ससुर आया और महिला से मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। इनकार करने पर महिला को ऑन स्पॉट ही तलाक दे दिया। मामले में पुलिस ने पति और ससुर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के शहर स्थित मसवानी निबहरा मोहल्ले की रहने वाली महिला हुस्ना बानो ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र के संतोष नगर निवासी असगर अली के बेटे अनवर अली के साथ हुई थी। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने के चलते महिला को मारपीट कर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया था। जिसके बाद से महिला अपने मायके में रह रही है। मामले में महिला ने ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा फतेहपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में विचाराधीन है। 30 सितंबर 2024 को महिला अपनी मां के साथ तारीख पर न्यायालय गई थी। वहीं विपक्ष से उसका पति और ससुर असगर भी मौजूद था। 


साधन के इंतजार में खड़ी थीं मां-बेटी

पेशी के बाद महिला और उसकी मां कचहरी के पास अवंतीबाई चौक पर घर जाने के लिए साधन का इंतजार कर रही थीं। आरोप है कि इस बीच महिला का पति और ससुर आये और धमकी देते हुए बोले मुकदमा वापस ले लो वरना तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर देंगे। इनकार करने पर बीच चौराहे में ही ससुर के कहने पर पति ने महिला को तीन तलाक बोल दिया। इस पर मां ने बेटी को दिए गए दहेज को वापस करने की बात कही तो उपरोक्त लोगों ने गाली गलौज कर धमकी भरे लहजे में कहा कि कुछ नहीं वापस करेंगे अगर सामान लेने आए तो जान से मार कर लाश गायब कर देंगे। थाना प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने बताया कि एसपी के आदेश पर बाप-बेटे समेत दो लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages