अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, कई तमंचे-कारतूस बरामद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, April 19, 2023

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, कई तमंचे-कारतूस बरामद

लोधीगंज चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया अभियुक्त

निशानदेही पर मिट्ठनपुर नाका के समीप जंगल में मिली फैक्ट्री

फतेहपुर, मो. शमशाद । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने लोधीगंज के समीप चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक को तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने शस्त्र बनाने की फैक्ट्री बरामद करते हुए बने व अधबने तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए साथी को गिरफ्तार किया है। सदर कोतवाली में पत्रकारों से रूबरू होते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मिश्रा अपने सहयोगी उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रामनरेश, हेड कांस्टेबल दीप तिवारी, कांस्टेबल मितेश कुमार, आनंद चौधरी, विष्णु कुमार, विजयराज, वीरेंद्र पाल, महिला कांस्टेबल स्नेहा सिंह व पूनम वर्मा के साथ बुधवार की सुबह लोधीगंज तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। शक होने पर उसे रोककर जब उसकी

पत्रकारों से बातचीत करते एएसपी विजय शंकर मिश्रा।

तलाशी ली गई तो उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ। पकड़े गये युवक ने अपना नाम मो. नसीम पुत्र मो. हनीफ निवासी सैय्यदवाड़ा थाना कोतवाली बताया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के मिट्ठनपुर नाका के समीप जंगल में छापा मारा। आम के पेड़ के नीचे असलहा फैक्ट्री संचालित होते हुए पकड़ी। मौके से मो. राज पुत्र राजू निवासी जमरावां थाना हुसैनगंज को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर जेब से दो तमंचा व चार जिंदा कारतूस बरामद किये। पुलिस टीम ने मौके से सात अन्य देशी तमंचों के साथ उपकरण बरामद किए। एएसपी ने बताया कि पकड़े गये दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। मो. राज के खिलाफ सत्रह मुकदमें व मो. नसीम के खिलाफ सात मुकदमें विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages