गौवंशों का हक छीन रहे गौशाला संचालक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, April 4, 2024

गौवंशों का हक छीन रहे गौशाला संचालक

परोस रहे हैं सूखा भूसा और पराली

कड़ी धूप से बचाव के कोई इंतजाम नहीं

कमासिन, के एस दुबे । अभी हाल ही में सीडीओ वेद प्रकाश मौर्य और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एस के वैश्य ने जनपद के सभी खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक ग्राम विकास अधिकारी पंचायत, समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधानों को सामूहिक रूप से निर्देशित किया गया है कि गौवंश आश्रय स्थल में गौवंशों को भूसा और पराली के साथ-साथ हरा चारा, गुड़, चूनी, चोकर, कपिला पशु आहार, आदि (कंसंटेट राशन) मानक के अनुसार प्रति गौवंश दिया जाए। लेकिन गौशाला संचालक गौवंशों को सूखा भूसा और पराली ही परोस रहे हैं।

गौशाला में सूखा भूसा खाते गोवंश

खबर मिली है कि गौ आश्रय स्थल इंगुवा विकास खंड कमासिन में संरक्षित गौवंशों को खाने के लिए सूखा भूसा परोसा जा रहा है। जबकि डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल का सख्त निर्देश है कि किसी भी गौआश्रय स्थल में गोवंशों को सूखा भूसा व पराली खाने के लिए न दिया जाए। यदि ऐसा किया गया तो भरण पोषण की 50 प्रतिशत धनराशि काट ली जाएगी। तब भी विकास खण्ड कमासिन की ग्राम पंचायत इंगुवा में संचालित गौ आश्रय स्थल में गौवंशों को सिर्फ सूखा भूसा ही दिया जा रहा है। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला मंत्री अरूण मिश्रा ने बताया की गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों द्वारा गौआश्रय स्थलों की स्थिति सुधारने के लिए लगातार पूरे जनपद में निरीक्षण कार्य किया जा रहा है। जहां भी कमी मिलती है, उसको जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जाता है। विकासखंड कमासिन की ग्राम पंचायत इंगुवा की अस्थाई गौशाला के हाल जिला मंत्री अरुण व ब्लाक अध्यक्ष कमासिन शत्रुघ्न सिंह व अपनी टीम के साथ देखा तो वहां पर गौवंशों को सूखा भूसा दिया जा रहा है। पानी की टंकी में कीड़े हैं और पानी पीने योग्य नहीं है। छाया का इंतजाम नहीं है। साथ ही गौशाला में कंसंट्रेट सामग्री के नाम पर सिर्फ 2 किलोग्राम गुड 40 किलोग्राम कना, 2 किलोग्राम खरी ,तथा 20 किलोग्राम हरा चारा रखा हुआ मिला। लेकिन चरही में सूखा भूसा ही गौवंशो को परोसा गया। गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियो ने गौशाला संचालक को सख्त हिदायत देते हुए कहा की शासन के द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार गौ वंशों को चार से पांच किलोग्राम भूसा 6 से 7 किलोग्राम हरा चारा तथा 1.25 किलोग्राम कंसंटेट राशन देने की व्यवस्था करें। ग्राम प्रधान राजू वर्मा ने बताया कि उनकी गौशाला में 450 गौवंश थे। 10-20 कम हो गए होंगे। खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि गोवंश आश्रय स्थल में व्यवस्था सुधार करने की कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages