डीएम व सीडीओ ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, October 1, 2024

डीएम व सीडीओ ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

क्षेत्र पंचायत के माध्यम से फर्नीचर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश

शौचालय की मरम्मत कराकर पानी की व्यवस्था कराए जाने की दी हिदायत

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने प्रातः 10 बजे विकास खंड तेलियानी के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय जमालपुर मवैया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका, मध्यान्ह भोजन पंजिका, निपुण रजिस्टर को देखा। मध्यान्ह भोजन मेन्यू को चेक किया। कायाकल्प के तहत कितने पैरामीटर पर विद्यालय संतृप्त है उसकी जानकारी भी ली। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में कुल 90 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। कुल सात अध्यापक कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में फर्नीचर कम है। जिस पर खंड विकास अधिकारी तेलियानी को निर्देशित किया कि क्षेत्र पंचायत के माध्यम से विद्यालय में फर्नीचर आपूर्ति सुनिश्चित कराएं एवं जल निगम के माध्यम से हर घर नल (पाइप लाइन) योजना के

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करते डीएम व साथ में सीडीओ।

तहत जलापूर्ति से संतृप्त कराएं। ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय के शौचालय की तत्काल मरम्मत कराएं। जब तक पाइपलाइन से पानी की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक पानी की टंकी लगवाकर जलापूर्ति सुनिश्चित की जाये। प्रधानाध्यापक ने बताया कि पहले पानी की टंकी विद्यालय में थी जिसको ग्राम सभा के कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराएं। निरीक्षण के दौरान डीएम व सीडीओ ने कक्षावार बच्चों से मुलाकात की और बातचीत की। उनसे गणित के सवाल हल कराए। हिंदी की किताब को पढ़वा कर देखा। बच्चों ने सभी सवालों के सही जवाब दिए। डीएम ने प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि समयबद्ध तरीके से अध्यापक अभिवावक मीटिंग करें एवं जो बच्चे अभी कमजोर हैं जिनकी उपस्थिति कम है। उनके अभिवावकों को जागरूक करें। शत प्रतिशत छात्र छात्राओं को निपुण लक्ष्य के तहत ट्रेंड करें। आगे भी इस विद्यालय का निरीक्षण किया जाएगा और सभी पैरामीटर पर समीक्षा की जाएगी। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages