व्याख्यान का हुआ आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, April 7, 2024

व्याख्यान का हुआ आयोजन

रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर 

विज्ञान भवन भूतल पर सेमीनार हॉल (व्याख्यान कक्ष) में रसायन विज्ञान के द्वारा आईआईटी इंदौर से पधारे विशिष्ट अतिथि डॉ मृगेंद्र दुबे के व्याख्यान का आयोजेन किया गया। व्याख्यान का शीर्षक “Development of Multifunctional Soft Materials ” था। इस आयोजेन में संकायद्यक्ष प्रो आर के सैनी द्वारा विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया गया। विभाग की समन्वयक तथा प्रोग्राम की कनवेनर डॉ चित्रा गुप्ता द्वारा प्रोग्राम का विवरण दिया गया तथा विश्वविध्यालय के कुलपति महोदय का इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन में प्रोत्साहन देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आयोजन सचिव डॉ प्रकाश चंद्रा ने विशिष्ट अतिथि का उद्बोधन पढ़ा तथा कार्यक्रम का संचालन किया। आमंत्रित अतिथि प्रो मृगेंद्र दुबे ने metallogels का संश्लेषण तथा उनकी विभिन्न विशेषताओं और


उपयोगों के बारें में बताया। उन्होंने metollogels पर बी टेक छात्रों द्वारा किए गए विभिन्न शोधकार्यों के बारे में छात्रों को जानकारी दी तथा छात्रों को innovative research करने की प्रेरणा भी दी। उन्होंने दो सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्रों को आईआईटी में आकार उनके सानिध्य में शोधकार्यों को करने का आमंत्रण भी दिया। अंत में आयोजन सचिव डॉ गौरी खानवालकर ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम सहसंयोजक डॉ कमलेश बिलगाइयाँ तथा डॉ धीरेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ अंजू सिंह, डॉ आनंद कुमार त्रिवेदी, डॉ विजय यादव, डॉ आनंद कुमार पांडे, डॉ हेमंत कुमार, डॉ बृजेन्द्र कश्यप, डॉ मुरली, प्रो बी एस भदोरीया, डॉ राजेश वर्मा तथा विभिन्न विभागों के स्नातक -स्नातकोतर वर्ग के छात्र-छात्राएं एवं शोधार्थी उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages