चार पर गुण्डा-34 पर मिनी गुण्डा एक्ट से मची खलबली - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 6, 2024

चार पर गुण्डा-34 पर मिनी गुण्डा एक्ट से मची खलबली

एसपी के निर्देश पर हुई कार्यवाही

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर लोस चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने को अपराधियों की रोकथाम को जारी कार्यवाही में पुलिस ने भोली-भाली जनता में भय-आतंक फैलाकर गुंडागर्दी करने वाले चार लोगों पर गुण्डा तथा 34 पर मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की है। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी ने भारतलाल पुत्र राजनारायण, रामलखन पुत्र लालजी, लालजी पुत्र नत्थु निषाद हरीशनपुर पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की है। थानाध्यक्ष मारकुण्डी मनीष कुमार ने राहुल मिश्रा पुत्र शिवनारायण मिश्रा पयासी पुरवा मजरा किहुनिया पर गुण्डा एक्ट लगाया है। उन्होंने लाल कोल पुत्र बाबाजान कोल डोंडामाफी, देवमुनि कोल पुत्र कोदू कोल डोंडामाफी, जगदीश कुशवाहा पुत्र भगवत प्रसाद इटवा डुडैला, भोले पुत्र भैयालाल टिकरिया, शिवकुमार कोल पुत्र रामसजीवन बगरहा मजरा इटवा डुडैला, सीताराम कोल उर्फ बादल पुत्र भैयालाल, रामप्रसाद पुत्र बोध कोल टिकरिया, गेंदालाल कोल पुत्र भूमिधर मारकुण्डी पर मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की है।

 एसपी अरुण कुमार सिंह।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह ने रामप्रकाश, ओमप्रकाश पुत्र रामचंद्र, प्रेमचंद, रामचंद्र पुत्र लालू रसिन, अनिरुद्ध, निखिल पुत्र सीताशरण, कमाल, विमल पुत्र शारदा भैसौंधा, संतोष पुत्र लखन, लखन पुत्र रामदास, गया प्रसाद पुत्र लाखन रमपुरवा माफी भारतपुर, तुलसीदास पुत्र रामबहोरी, रामबहोरी पुत्र बूटी भरथौल, जगमोहन यादव पुत्र रामसजीवन, गया प्रसाद पुत्र शिवपूजन, रामहित पुत्र रामआश्रय, बाला प्रसाद पुत्र गंगू प्रसाद, राजा भइया उर्फ प्रमोद पुत्र बदवा, छेतानी पुत्र रघुराज इटखरी, राजा भइया पुत्र दादूलाल करारी, दीपक पटेल उर्फ अवधेश पुत्र रामस्वरुप लोखरिया पर मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की है। प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर श्रीमती रीता सिंह ने रामभजन पुत्र अमीर गढ़चपा, सुनील पुत्र दद्दू रमपुरिया मजरा गढ़चपा, सुनील उर्फ भोंडा पुत्र कोदू रमपुरिया, जियालाल पुत्र खिलाड़ी नागर, शिवा पुत्र चुन्नू सेखापुर पर मिनी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की है। इससे अपराधीतत्वों में खलबली मची है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages