गर्म तरबूज का सेवन किया तो पहुंच जाएंगे अस्पताल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 22, 2024

गर्म तरबूज का सेवन किया तो पहुंच जाएंगे अस्पताल

कटे तरबूज को खरीदने से बचें, फैला सकता डायरिया

फतेहपुर, मो. शमशाद । बाजार में बिक रहा तरबूज आपकी सेहत को भी बिगाड़ सकता है। भीषण धूप में रखे तरबूज का अधिक सेवन जानलेवा भी साबित हो सकता है। वैसे तो तरबूज स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद भी होता है। इसके सेवन से शरीर में पानी की वृद्धि होती है लेकिन गर्म तरबूज आपकी सेहत को जरा सी देर में बिगाड़ सकता है। जहॉ ठंडा तरबूज खाने के अनेको फायदे हैं वहीं गर्म तरबूज शरीर के लिए अत्यंत घातक हो सकता है। इस समय बाजार में तरबूज भारी मात्रा में आ रहा हैं जिसे दुकानदार मनमाने दामों पर बेंच भी रहे हैं। इस समय भीषण गर्मी और धूप के कारण खुले में रखा रहने के कारण तरबूज खासा गर्म हो जाता है। जिसका सेवन जानलेवा साबित हो सकता है।

बाजार में सजा तरबूज।

हमेशा तरबूज को ठण्डा करके ही खाना चाहिए। तरबूज की फांकों पर यदि हो सके तो काला नमक और पिसी कालीमिर्च डालकर सेवन करें जो आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। बाजार में रखे कटे तरबूज के फलों को यदि आप खरीदते है तो समझ लीजिए आप डायरिया को अपने साथ घर ले जा रहे है। ऐसे तरबूज को खसने वाले सभी सदस्य बीमार हो सकते है। मै यह नही कहता कि आप तरबूज का सेवन न करें। तरबूज का सेवन खूब करें लेकिन कुछ सावधानियों के साथ जिससे आपके स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages