ई-रिक्शा पलटने से हादसा होते-होते बचा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 21, 2024

ई-रिक्शा पलटने से हादसा होते-होते बचा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नगर पालिका कर्वी में अप्रिय घटना होते-होते बची। समय से दौड़कर प्रभाकर सिंह नहीं पहुंचते तो बड़ा हादसा हो जाता। सड़क में घरों का गंदा पानी बरसों से भरा है। देखते-देखते सवारी से भरा ई-रिक्शा पानी में पलट गया। ये हादसा होते-होते मंगलवार को बचा। ई-रिक्शा में बच्चे-औरते बैठे थे। पहले बच्चों को निकाला। बाद में ई-रिक्शा सीधा कराया। दो औरतों के पैर दबे थे। सब जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। प्रभाकर को दौड़ते देख युवा

 रास्ते में भरे पानी में पलटा ई-रिक्शा।

साथी और आ गये। ईश्वर की कृपा से सब बच गये। घायलों को दूसरे ई-रिक्शा में अस्पताल भेजा गया। कुछ के परिजन भी आ गये। ये रास्ता कसहाई रोड से आदर्श पब्लिक स्कूल होते हुए गोल तालाब की ओर जाता है। दो दिन पहले एक दूध वाले को भी बचाया गया। वह भी गिर गया था। कई बार बरसात के समय भी नगर पालिका के जिम्मदारों को जानकारी दी गई थी। किसी ने आज तक रास्ता बनवाने की पहल नहीं की। प्रतिदिन ई-रिक्शा यहां आये दिन पलटते हैं। कोई मोटरबाइक वाला गिरता है। स्कूली बच्चों व वृद्धों का निकलना दूभर हो गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages