हिंदू महासभा ने वीर सावरकर की मनाई जयंती - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 28, 2024

हिंदू महासभा ने वीर सावरकर की मनाई जयंती

चौराहे पर राहगीरों को पिलाया शरबत

फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल भारत हिंदू महासभा ने स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी नेता, प्रखर राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विनायक दामोदर सावरकर की 141 वीं जयंती श्री हनुमान मंदिर पटेल नगर चौराहा में उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण आरती करके धूमधाम से मनाई। तत्पश्चात चौराहे पर स्टाल लगाकर राहगीरों को शरबत भी पिलाया। गोष्ठी के माध्यम से केंद्र की सत्ताधारी सरकार से सावरकर जी को शीघ्र भारत रत्न देने की मांग की गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए महासभा के प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि सावरकर जी ने ही सर्वप्रथम हिंदू राष्ट्र की विचारधारा को विकसित किया था। 1910 में उन्हें आजीवन कारावास काला पानी की सजा

वीर सावरकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हिंदू महासभा के पदाधिकारी।

अंडमान द्वीप में देकर भी अंग्रेजी हुकूमत उनके विचारों को बदल नहीं पाई। उनका अदम्य साहस ब्रिटिश सरकार के दांत खट्टे कर देता था, किंतु उनको आज तक भाजपा सरकार द्वारा भारत रत्न न दिया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण तथा चिंताजनक है। जोकि महासभा के कार्यकर्ताओं में रोष तथा निराशा व्याप्त है। इस मौके पर जिला प्रभारी गजेंद्र मौर्य, नगर अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, डॉ प्रमोद पांडेय, श्रवण कुमार, एसके गुप्ता, अनिल शुक्ला, अशोक मिश्रा, राजाराम मौर्य, कल्लू सिंह, महिला जिलाध्यक्ष संगीता गुप्ता, नीलम यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages