कलेक्ट्रेट में शेड निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 30, 2024

कलेक्ट्रेट में शेड निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल

व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर, मो. शमशाद । कलेक्ट्रेट परिसर में शेड नंबर 4 व 5 में जिला अधिवक्ता संघ के माध्यम से हो रहे निर्माण की गुणवत्ता सही न होने पर व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर तीन सूत्रीय मांगों को पूरा किए जाने की आवाज उठाई। गुरूवार को व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में शेड नं. 4 व 5 में जिला अधिवक्ता संघ के माध्यम से निर्माण कराया जा रहा है। यह शेड कमजोर स्थिति में होने के कारण ऊपर निर्माण संभव नहीं था। जिसका सभी अधिवक्ताओं ने विरोध किया। जिसकी शिकायत अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से भी की थी। शिकायत पर त्रि-सदस्यीय कमेटी का गठन हुआ। कमेटी ने अपनी जांच में शेड नं. 4 व 5 के ऊपर निर्माण किए जाने की अनुमति प्रदान की लेकिन 29 मई को कार्य

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते व्यवस्था परिवर्तन अधिवक्ता संगठन के पदाधिकारी।

के दौरान भवन का एक भाग गिर जाने के कारण तीन मजदूर घायल हो गए व टीनशेड भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद संस्था ने मलबा उठवा लिया और क्षतिग्रस्त टीन शेड के स्थान पर नई टीन शेड लगा दी। ताकि घटना को छिपाया जा सके। अधिवक्ताओं ने डीएम से मांग किया कि शेड नं. 4 व 5 के ऊपर गुणवत्ताविहीन निर्माण को ध्वस्त कराया जाए एवं तत्काल प्रभाव से कार्य रोक कर भवन को अनुपयोगी घोषित किया जाए। निर्माण हेतु स्वीकृत देने वाली जांच कमेटी के सदस्य अधिशाषी अभियंता एवं कार्यदायी संस्था एवं जिम्मेदार व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। शेड नं. 4 व 5 के ऊपर निर्मित भवन को ध्वस्त कराना संभव न हो तो शेड के 4-5 बीमों के सपोर्ट के लिए दीवार बनाई जाए। मांगों को गंभीरता से लिया जाए। जिससे वादकारियों व अधिवक्ताओं का जीवन सुरक्षित रह सके। इस मौके पर अध्यक्ष श्रीराम पटेल, रंजीत कुमार मौर्य, वसीम अंसारी, अश्वनी कुमार, सै. आसिफ मकसूद, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह यादव, वजाहत हुसैन, अमर सिंह यादव, मो. आसिफ समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages