तेरा भाणा मीठा लागे, हर नाम पदारथा नानक मांगे - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, May 30, 2024

तेरा भाणा मीठा लागे, हर नाम पदारथा नानक मांगे

पंचम गुरू अर्जन देव के शहादत दिवस पर पिलाया शीतल जल

वाटर हीरो ने भी भीषण गर्मी के चलते रेल यात्रियों का गला कराया तर

फतेहपुर, मो. शमशाद । सिक्खों के पंचम गुरू अर्जन देव जी के शहादत दिवस पर नमन करते हुए गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के तत्वाधान में समाज के लोगों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचकर आने-जाने वाली ट्रेनों में बैठे यात्रियों को शीतल जल पिलाकर बिस्कुट का वितरण किया। सभी ने सिक्ख समुदाय के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उधर वाटर हीरो डा. अनुराग श्रीवास्तव ने भी भीषण गर्मी के मद्देनजर रेल यात्रियों का गला तर कराया। सिखों के पंचम गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस को नमन करते हुए गुरुद्वारा गुरू सिंह सभा ने लंबी यात्रा तय करके आ रहे रेल यात्रियों को गर्मी से राहत देने हेतु शीतल पेय में जल व बिस्कुट का वितरण गुरुद्वारे के प्रधान चरनजीत सिंह व वाणिज्य अधिकारी महेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशन में किया गया। जिसमें लगभग चार सैकड़ा यात्रियों

ट्रेन में यात्रियों के बीच ठंडा पानी वितरित करते गुरूद्वारा कमेटी के लोग एवं वाटर हीरो।

को राहत सामग्री वितरित की गई। अर्जन देव जी के तेरा भाणा मीठा लागे, हर नाम पदारथा नानक मांगे को चरितार्थ किया गया। इस अवसर पर आरपीएफ से आरएस यादव, सर्व फॉर ह्यूमैनिटी संस्था के गुरमीत सिंह, वार्ड सभासद अतीश पासवान, शोभित सिंह, शिवांशु शुक्ला, मयंक भारद्वाज, अंकित जयसवाल व सेवा भारती से महेंद्र सिंह देवा, विनोद सिंह चंदेल उपस्थित रहे। उधर वाटर हीरो डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने रेलवे स्टेशन में चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए यात्री गाड़ियों के जनरल डिब्बे में बैठे यात्रियों की प्यास बुझाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ शीतल जल वितरित किया। डॉ अनुराग ने कहा कि जल सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है और इस कड़क धूप में एक बार भोजन न मिले चल सकता है पर पानी बहुत आवश्यक है। इसके तहत लम्बी दूरी की यात्री गाड़ियों में यात्रियों को पानी तो गिलास में पिलाया ही गया साथ ही उनकी बोतलों में भरकर दिया गया। इस अवसर पर महेंद्र शुक्ल, संजय श्रीवास्तव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, केके सिंह, सुरेश श्रीवास्तव, आशीष द्विवेदी, सुनील साहू, अजय अवस्थी, राहुल साहू, जीतू जोशी सहित मणिशंकर मिश्रा स्टेशन अधीक्षक, महेंद्र गुप्ता मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, सीसीटीसी मंजूषा पांडेय, पुनीत कुमार, देशराज उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages