राजधानी में चमकी प्रतिभा, आल इंडिया में फर्स्ट रैंक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 8, 2024

राजधानी में चमकी प्रतिभा, आल इंडिया में फर्स्ट रैंक

बांदा की बेटी ने आईसीएसई बोर्ड में नाम किया रोशन

स्वराज कालोनी निवासी अधिवक्ता की पौत्री हैं अर्चिता

बांदा, के एस दुबे । क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए बांदा की बेटी ने प्रदेश की राजधानी में आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में न केवल सफलता हासिल की है, बल्कि 99.75 फीसदी अंक हासिल कर पूरे देश में अव्वल स्थान हासिल किया है। शहर के स्वराज कालोनी मोहल्ला निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रपाल सिंह की पौत्री अर्चिता सिंह ने राजधानी लखनऊ स्थित सीएमएस में इंटरमीडिएट की परीक्षा दी। परीक्षा का परिणाम आया तो अर्चिता ने अपनी मेधा के झंडे गाड़ दिए। अर्चिता ने 99.75 फीसदी अंक अर्जित किए और पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया। उनकी इस कामयाबी से परिजनों, रिश्तेदारों और परिचितों में खुशी की लहर दौड़ गई। अर्चिता के पिता अर्जुन सिंह

मेधावी को सम्मानित करते मुख्य सचिव।

जहां लखनऊ में ही रिमोट सेंसिंग साइंटिस्ट है, वहीं मां स्मिता सिंह लखनऊ के चिनहट में प्राइमरी अध्यापिका हैं। बेटी की सफलता पर माता-पिता, दादी-बाबा, चाचा-चाची समेत पूरे परिवार खुशी से फूला नहीं समा रहा है। अर्चिता के बाबा जहां वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, वहीं चाचा अरुण सिंह किसान और चाची निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। अर्चिता को अंग्रेजी, कंप्यूटर साइंस और फिजिकल एजुकेशन में शत प्रतिशत अंक मिले हैं और मैथ्स में 99,
अपने माता-पिता के साथ अर्चिता।

फिजिक्स में 96 और केमेस्ट्री में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। पढ़ाई के मैनेजमेंट को लेकर अर्चिता  बतातीं हैं कि अच्छे अंक लाने के लिए टारगेट बेस्ड पढ़ाई बहुत जरूरी है। उन्होंने अपनी सफलता के लिए माता-पिता और स्कूल के टीचरों को श्रेय दिया। उन्होंने सेल्फ स्टडी और रोज रिवीजन के साथ सोशल मीडिया से दूरी को अपनी कामयाबी का राज बताया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages