जिला पंचायत ने लगाए गए आरोपों को बताया निराधार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, October 7, 2024

जिला पंचायत ने लगाए गए आरोपों को बताया निराधार

पत्रकारों से अपील, खुद ही समिति बनाकर करें जांच

रणनीति और क्षेत्र में सक्रियता से समीकरण बिगाड़ने के लिए कूटरचित षड्यंत्र

बांदा, के एस दुबे । जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने प्रेस कान्फ्रेंस सोशल मीडिया के फेसबुक में खुद पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि बबेरूतहसील के ग्राम पंचायत करहुली निवासी संदीप सिंह पटेल जो एक समाचार पत्र के संवाददाता होने के साथ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में बबेरू तहसील के अध्यक्ष और अन्य संगठन के पदाधिकारी हैं, ने अपने फेसबुक अकाउंट से मध्य रात्रि में डाली पोस्ट से खुलासा किया कि जिला पंचायत अध्यक्ष की मनमानी से परेशान जिला पंचायत अध्यक्ष के साथी ग्राम पंचायत करहुली प्रधान अपने आपको प्रधान प्रतिनिधि बताने वाले बिन्ने सिंह ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी। खुद को जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल का सहयोगी होने का दावा किया। जबकि बिन्ने सिंह की जुआ खेलते हुए तस्वीरें महकमे के आला प्रशासनिक अधिकारियों के पास हैं और पत्रकारों को

मीडिया से बात करते जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल

अपमानजनक भाषा से अपमानति किया। प्रशासन ने कोई मदद नहीं की। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने पत्रकार के मामले को पत्रकारों से ही निपटवाने की मुहिम चलाई। प्रेस वार्ता में अपने पक्ष में अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि बबेरू उनका विधानसभा क्षेत्र है। जनता से समर्थन प्राप्त अपने पद की गरिमा के अनुकूल जमीनी स्तर पर जिले व गांवों में विकास कार्य में दायित्वों का निर्वहन करते हुए गरीब पात्र जनता को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने की प्राथमिकता से कर्तव्यों के निर्वहन में प्रतिदिन बहुत लोगों से मुलाकात होती है। इनमें कभी भी कोई भी छायांकन इत्यादि करता है। करहुली पड़ोसी ग्राम होने से सभी से मात्र औपचारिक पहचान होना संभव है। कथित पत्रकार के द्वारा निराधार आरोप लगाना, जिसके मूल कारण से पूर्णत: अंजान हूं। कहा कि उक्त व्यक्ति ने मेरी छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया। कहा कि यदि संदीप पटेल के द्वारा डाली गई पोस्ट में लगाएं गए आरोप सच हैं तो मेरे फोन की काल डिटेल निकलवाकर अपनी संतुष्टि कर लें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages