याचना मौर्य को मिला में पीएचडी में प्रवेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 5, 2024

याचना मौर्य को मिला में पीएचडी में प्रवेश

एक भाई पीपीएस, दो प्रोफेसर, भाभी सिविल जज

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । ऐरायां विकास खंड के गांव भैरवा कला के भाग्यशाली पिता बुद्धिस्ट देवीदीन मौर्य को पिता के रूप में एक और उपलब्धि हासिल हुई है। पीपीएस अधिकारी प्रोफेसर के साथ-साथ उनकी बेटी याचना मौर्य ने इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज से पीएचडी करेंगी। उन्होंने इस संदर्भ में परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उनके गांव में खुशी का माहौल देखा गया। याचना के भाई पीपीएस अधिकारी विधि भूषण मौर्य ने बताया कि याचना मौर्य ने महात्मा ज्योतिबा राव फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा आयोजित राजनीति विज्ञान विषय में पीएचडी में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। वे लोकसभा में महिलाओं के राजनीतिक सशक्तिकरण एवं सहभागिता के उभरते आयाम-एक समग्र अध्ययन 106 वें संविधान संशोधन के विशेष संदर्भ में अपना शोध कार्य करेंगी। जिससे दुनिया की आधी आबादी महिलाओं को उनके जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सशक्तिकरण की दिशा में और बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकें। इस शोधकार्य हेतु इन्हें भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा फेलोशिप

याचना मौर्या।

जेआरएफ भी प्रदान की जाएगी। आपने स्नातक परीक्षा वर्ष 2019 में 70 प्रतिशत अंकों के साथ एवं परास्नातक परीक्षा राजनीति विज्ञान विषय मे वर्ष-2022 में 84.94 फीसदी अंको के साथ इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, प्रयागराज के राजनीति विभाग में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए उत्तीर्ण किया। रामपाल मौर्य पीजी कॉलेज में प्राध्यापक देवीदीन मौर्य के सभी पुत्र एवं पुत्रियों ने सफलता के झंडे गाड़े हैं जिनमें डॉ.कुलभूषण मौर्य प्रवक्ता डायट प्रयागराज, विधि भूषण मौर्य पीपीएस क्षेत्राधिकारी सदर पीलीभीत, उनकी पत्नी प्रियंका मौर्य पीसीएस जे सिविल जज जनपद न्यायालय पीलीभीत, डॉ. राजभूषण मौर्य असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत हापुड़ तथा चेतना मौर्य ने अभी-अभी पीएचडी में इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages