270 लाख से होगा अलोना रजबहा का पुनरोद्धार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, October 3, 2024

270 लाख से होगा अलोना रजबहा का पुनरोद्धार

जलशक्ति राज्यमंत्री और ब्लाक प्रमुख ने पूजन के बाद किया शिलान्यास

बांदा, के एस दुबे । किसानों को अब सिंचाई के लिए आसानी के साथ पानी मिल सकेगा। इसके लिए अलोना रजबहा का पुनरोद्धार होगा। इसके लिए 270.63 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है। गुरुवार को जलशक्ति राज्यमंत्री और ब्लाक प्रमुख ने पूजन-अर्चन के साथ परियोजना का शिलान्यास किया। अलोना रजबहा कई स्थानों पर ध्वस्त होने की वजह से टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता था, इससे किसानों को सिंचाई के दौरान पानी के लिए हलाकान होना पड़ता था। गुरुवार को कालेश्वर मंदिर परिसर में केन नहर प्रखंड के द्वारा अलोना रजबहा का किमी 10.000 से किमी

राज्यमंत्री का स्वागत करते लोग।

30.800 तक की मरम्मत कराई जाएगी। राज्यमंत्री रामकेश निषाद ब्लाक प्रमुख तिंदवारी दीपशिखा, ग्राम प्रधान अलोना सुमित सविता, ग्राम प्रधान सांड़ी विनोद निषाद, ग्राम प्रधान खप्टिहाकलां मैना निषाद, ग्राम प्रधान पलरा रामदयाल सिंह पटेल, ग्राम प्रधान नरी बिटुलिया निषाद आदि की मौजूदगी में पूजन-अर्चन किया गया। राज्यमंत्री ने परियेाजना का शिलान्यास किया। बताया गया कि रजबहा की मरम्त होने के बाद सिंचाई क्षमता में वृद्धि होगी, इसका सीधा लाभ आठ गांवों के किसानों को मिलेगा। इस दौरान अधीक्षण अभियंता सिंचाई श्याम चौबे, अधिशाषी अभियंता अरविंद कुमार पांडेय, प्रयाग प्रसाद सहायक अभियंता, अवर अभियंता और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages