नालियों की सफाई न होने से घरों में घुस रहा गंदा पानी - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, May 26, 2024

नालियों की सफाई न होने से घरों में घुस रहा गंदा पानी

ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत का बनाया मन

पहाड़ी/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पहाड़ी ब्लाक के कस्बा पहाड़ी गांव में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है। ग्रामीणों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। बिसंडा रोड के ग्रामीणों ने कहा कि नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी घरों में घुस रहा है। ये पानी सड़क में भी बह रहा है। रविवार को बिसंडा रोड पहाडी के ग्रामीणों ने बताया कि सडक में बह रहे गन्दे पानी से सड़क ध्वस्त हो रही है। सड़क पर गंदा पानी एकत्र होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। बिसंडा रोड में चैराहे से माता प्रसाद पाण्डेय के घर तक नाली निर्माण बहुत पहले हुआ था। सफाई कर्मियों की उदासीनता से नालियों की समय पर सफाई नहीं की गई। नालियों में भरा गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। नालियों की सफाई न होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे संक्रामक रोग फैलने के आसार बढ गये हैं। ग्रामीण पवन पाठक, अजय

 बिसंडा रोड की चोक नालियां।

द्विवेदी, सुरेश भारद्वाज, मातादीन साहू, डा पांडेय, श्रवण गुप्ता, छेद्दू ने बताया कि वे कई बार खंड विकास अधिकारी पहाड़ी व ग्राम पंचायत अधिकारी से शिकायत कर चुके हैं। समय-समय पर नालियों की सफाई कराने की मांग की है, ताकि नालियों का पानी घरों में न घुसे व सड़क पर न बहे। आने-जाने वाले लोगों को गंदे पानी से होकर न गुजरना पड़े। ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। कहने को तो पहाड़ी ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की लंबी फौज तैनात है। धरातल पर देखा जाये तो कस्बे में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहद खराब है। नालियों की सफाई न होने से घरों में पानी घुसने पर ग्रामीण टुल्लू चला कर पानी को बाहर निकाल रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग किया कि बिसंडा रोड स्थित नालियों की समय पर सफाई कराई जाये।  अन्यथा चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद ग्रामीण एकत्रित होकर जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages