मोटेश्वर महादेव मंदिर में मनाया सातवां स्थापना दिवस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, May 13, 2024

मोटेश्वर महादेव मंदिर में मनाया सातवां स्थापना दिवस

भंडारे में केन्द्रीय राज्यमंत्री व विधायक ने ग्रहण किया प्रसाद

फतेहपुर, मो. शमशाद । सिद्धपीठ श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर में श्री विष्णु लक्ष्मी जी का 7 वां स्थापना दिवस व भंडारा धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने गीत संगीत के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। इसके बाद आयोजित भंडारे में साधु संत एव कन्याओं के साथ सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सिद्धपीठ मोटेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित भंडारा देर शाम तक चला। कार्यक्रम के आयोजक जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरण ने बताया कि मोटे महादेवन मंदिर में सन 2017 में श्री विष्णु तथा लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित की गई थी। जिसका वार्षिकोत्सव मोटे

भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते साधू-संत।

महादेवन मंदिर में सुंदरकांड व भंडारे के साथ कराया गया। आचार्य विमलाकांत आचार्य रवि शंकर व आचार्य अचल त्रिपाठी ने विधि विधान के साथ पूजा कराई। सुन्दर काण्ड में मुख्य रूप से केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, खागा विधायक कृष्णा पासवान, राजेन्द्र त्रिवेदी, शोभा सिंह, जयप्रकाश सिद्धार्थ, गिरजाशंकर श्रीवास्तव, नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरण सिंपल, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार गुप्त, भाजपा नेता संजय गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता, अमिताभ बिहारी शरण, सुरेंद्र पाठक, विनय फौजी, गुड्डू मोदनवाल, दिनेश तिवारी, श्रवण कुमार पांडेय, विनोद मोदनवाल, अनित अग्रहरि, आशीष मिश्रा, कुलदीप सिंह भदौरिया ने भरपूर सहयोग किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages