पटाखा फैक्ट्री संचालक व बेटे की चिंगारी से जलकर मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 5, 2024

पटाखा फैक्ट्री संचालक व बेटे की चिंगारी से जलकर मौत

पुलिस को सूचना दिए बगैर बेटे का कर दिया अंतिम संस्कार

फतेहपुर, मो. शमशाद । फैक्ट्री में पटाखा बनाकर निकले पिता-पुत्र बाहर खुले स्थान पर औजार के माध्यम से रस्सी काटते समय निकली चिंगारी से झुलस गए। झुलसे फैक्ट्री संचालक व उसके बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात पहले बेटे की मौत हो गई। शनिवार की दोपहर फैक्ट्री संचालक की भी सांसे थम गई। हालांकि पुलिस को बगैर सूचना दिए ही बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आतिशबाज संचालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के मुसवापर मोहल्ला निवासी चांदबाबू पटाखा बनाने का काम करता था। उसके पास आतिशबाजी का लाइसेंस था। असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव में उसका पटाखा बनाने का कारखाना था। यहां पर आतिशबाज अपने परिवार के सदस्यों के साथ पटाखा बनाने का काम करता था। बताया जा रहा है कि

घटनास्थल का निरीक्षण करते एएसपी व अन्य।

शुक्रवार की रात चांदबाबू और उसका 15 वर्षीय बेटा आसियान कारखाने से पटाखा बनाने के बाद बारूद लगी रस्सी को लेकर गांव के बाहर खेतों में औजार से काट रहे थे। इस दौरान बाप बेटे के शरीर में बारूद लगे होने के चलते औजार से निकली चिंगारी से शरीर मे आग पकड़ ली। इस हादसे में बाप-बेटे बुरी तरह झुलस गए। जिन्हें आनन-फानन परिजन शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान देर रात आसियान की मौत हो गई। पुलिस को बगैर सूचना दिए ही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। शनिवार को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। इस दौरान पता चला कि शनिवार दोपहर आतिशबाज चांदबाबू की भी निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने चांदबाबू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि लाइसेंस धारक आतिशबाज चांदबाबू की आग लगने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। स्थानीय थाना पुलिस को मामले में आगे की विधिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages