मऊ-महिला घाट पुल से जुलाई में होगा आवागमन: डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 4, 2024

मऊ-महिला घाट पुल से जुलाई में होगा आवागमन: डीएम

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने मऊ तहसील के यमुना नदी पर मऊ-महिला घाट में निर्माणाधीन पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। शनिवार को निरीक्षण दौरान सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार सिंह ने डीएम को बताया कि इस सेतु में एक पिलर की कास्टिंग कार्य चल रहा है। इसी माह पूरा हो जाएगा। जून माह में ऊपर पैरलर कार्य पूरा किया जाएगा। जिलाधिकारी ने एक्सईएन लोनिवि निर्माण खंड-1 कृष्ण कुमार से कहा कि सेतु के दोनों ओर एप्रोच रोड बनाना है। प्रत्येक दशा में 15 जून तक पूरा हो जाये। दोनों अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो समय सीमा कार्य पूरा करने को निर्धारित हैं, शासन की मंशानुसार गुणवत्ता से पूरा

पुल का निरीक्षण करते डीएम आदि।

करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दशा में जून के अंत तक सेतु का कार्य पूरा हो जाये, ताकि जुलाई के अंत तक आम जनता का आवागमन शुरू कराया जा सके। इस मौके पर एसडीएम मऊ राकेश कुमार पाठक, तहसीलदार मऊ विजय यादव, एक्सईएन लोनिवि निर्माण खंड कृष्ण कुमार, परियोजना प्रबंधक सेतु निगम अनिरुद्ध कुमार सिंह, बीडीओ मऊ रामजी मिश्रा, ईओ नगर पंचायत मऊ बीके गौतम, प्रोजेक्ट मैनेजर मित्तल बिरोदर एंड कंट्रक्शन कंपनी लखनऊ फरीद अहमद, थानाध्यक्ष मऊ अजीत कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages