समस्त सुखों की खान है परमात्मा की शक्ति: प्रकाशानंद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 29, 2024

समस्त सुखों की खान है परमात्मा की शक्ति: प्रकाशानंद

मढ़ीदाई मंदिर में आयोजित हो रही हरिकथा

बबेरू, के एस दुबे । कस्बे की मढ़ीदाई मंदिर में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से आयोजित चार दिवसीय हरिकथा में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। दूसरे दिन कथा व्यास स्वामी हरि प्रकाशानंद ने कहा कि परमात्मा की शक्ति एक सुंदर व्यवस्था है। समस्त सुखों की खान है। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक व संचालक महराज

हरिकथा का श्रवण करते श्रद्धालु

आशुतोष के शिष्य कथा व्यास स्वामी हरि प्रकाशानन्द ने भक्ति तत्व पर सारगर्भित व्याख्यान मे बताया कि परमात्मा की शक्ति एक सुन्दर व्यवस्था है, समस्त सुखों की खान है जो पूर्ण गुरु की शरणागति के पश्चात ही एक जिज्ञासु को प्राप्त हो पाती है। राम चरित मानस में भी कहा गया है। भक्ति सुतंत्र सकल सुख खानी, बिनु सत्सग न पावहिं प्राणी। भगति तात अनुपम सुख मूला, मिलहि जो संत होई अनुकूला। इसलिए ईश्वर का दर्शन पाने की
कथा व्याख्यान करते स्वामी प्रकाशानंद

लालसा रखने वाले वाले जिज्ञासु को चाहिये कि वह ग्रन्थ सम्मत सतगुरु की खोज करे और अपने आराध्य से सदैव प्रार्थना करे कि ऐसे पूर्ण गुरु से मिला दे जो गोविन्द का प्रत्यक्ष दर्शन ब्रह्मज्ञान की दीक्षा के समय ही दिव्य नेत्र खोल कर करा देते हैं। इस दौरान मंच संचालन सेवा स्वामी दिव्येश्वरानन्द, जमुना प्रसाद, रामस्वयंबर पांडेय, रामहित पटेल, प्रेमनारायण, सोमेश, सूर्य प्रकाश, दुर्गादयाल गुप्ता, राजेंद्र मिश्र, प्रकाश नारायण चौबे सहित लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages