प्रभु राम के दर्शन के साथ डॉ० संदीप ने की अवतरण दिवस की शुरुआत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, May 8, 2024

प्रभु राम के दर्शन के साथ डॉ० संदीप ने की अवतरण दिवस की शुरुआत

रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर 

उत्तर प्रदेश झांसी संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया डॉ० संदीप का जन्मदिवस

झाँसी। जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी के जन्मदिवस के अवसर पर संघर्ष सेवा समिति एवं संघर्ष महिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान में एस.एम. टावर, झोकन बाग स्थित कार्यालय पर सुंदरकांड और भोजन प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया दिन की शुरुआत सरावगी दंपति में ओरछा मंदिर में राजा राम के दर्शन कर की तत्पश्चात ओरछा मंदिर प्रांगण में उपस्थित असहायों को दान भी दिया। सुबह से ही डॉ० संदीप को जन्मदिवस की शुभकामनायें देने के लिए गणमान्य नागरिकों, मित्रों, संगठन के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों का तांता लगा रहा एवं जनपद में शुभचिंतकों द्वारा कई स्थानों पर होर्डिंग लगवाकर भी


शुभकामनाएं दी गयीं। आगे के कार्यक्रम में संघर्ष सेवा समिति कार्यालय पर दोपहर 2:00 बजे से सुंदरकांड पाठ प्रारंभ पण्डित श्याम सोनकिया के सानिध्य में किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में शुभचिंतकों ने हिस्सा लिया। सुंदरकांड की समाप्ति के पश्चात सभी को भोजन प्रसादी वितरित की गयी। डॉ० संदीप द्वारा सैकड़ों की संख्या में आदिवासी बच्चों को एवं वृद्ध आश्रम की महिलाओं को वस्त्र वितरित किए गये। वृद्ध महिलाओं द्वारा डॉक्टर संदीप को दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई एवं आदिवासी बच्चों ने डॉक्टर संदीप का आभार व्यक्त किया। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे झांसी ललितपुर के लोकप्रिय सांसद अनुराग शर्मा ने 18 किलो की माला पहनाकर डॉक्टर संदीप को जन्मदिवस एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देर शाम तक जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, व्यापारियों एवं मित्रगणों का आवागमन बना रहा। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता संतराम पेंटर, नीतू दांगी, उर्वशी अवस्थी, गोपाल जी गोस्वामी, अर्पित चौहान, सत्येंद्र ठाकुर, लखनलाल सक्सैना, कौसर जहां, पूजा रायकवार, नीलम रायकवार, संदीप नामदेव, अनिल वर्मा, मीना मसीह, अब्दुल रब, हाजरा रब, नीलू रायकवार, मास्टर मुन्नालाल, लखन अहिरवार, शांति अहिरवार, सना परवीन, फरजाना शाहजहाना, मधु वर्मा, अंजुम खान, नंदा यादव, इंद्रा परिहार, राकेश जिज्ञासी, ज्योति गोस्वामी, सुधा गुप्ता, राखी, प्रिया सेन, धर्मेंद्र, ऐ के श्रीवास्तव, अभिषेक पुरोहित, मोना रायकवार, रीता ओझा, रेखा रायकवार, लक्ष्मी अहिरवाल, हरिकिशन रजक आदि सैकड़ों की संख्या में शुभचिंतक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages