हादसे से बर्बाद हो जाता है परिवार, यातायात नियमों का करें पालन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, May 4, 2024

हादसे से बर्बाद हो जाता है परिवार, यातायात नियमों का करें पालन

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतिम दिन आयोजित हुआ कार्यक्रम

बांदा, के एस दुबे । सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतिम दिन शनिवार को राजकीय इंजीनियरिंग कालेज अतर्रा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्टेकहोल्डर विभागों के अंतरविभागीय समन्वय से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसमें हमें स्वयं जागरूक होकर अपने घर परिवार के लोगों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। इसी प्रकार उप जिलाधिकारी अतर्रा ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत से पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है तथा पूरी पीढ़ी पीछे चली जाती है। इसलिए हमें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहकर दुर्घटनाओं को रोककर जीरो तक ले जाना है। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट व कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया।

सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग

इस मौके पर राजकीय इंजीनियरिंग कालेज अतर्रा के छात्रों द्वारा भाषण, कविता तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समारेाह में उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और अतिििायों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन चित्रकूटधाम संभाग ने सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई। इस मौके पर संभागीय परिवहन अधिकारी संतदेव सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अनिल कुमार, प्रबंधक


निदेशक एनएचएआई सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शंकर सिंह, यात्रीकर अधिकारी रामसुमेर यादव, सीओ अतर्रा, डारु दीपाली गुप्ता प्रधानाचार्या, राजकीय महिला डिग्री कालेज, रेखा रानी अपर निदेशक चिकित्सा और स्वास्थ्य, दिनेश कुमार यादव अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग के साथ राजकीय इंजीनियरिंग अतर्रा के निदेशक प्रकाश शुक्ला, प्रोफेसर सहित तीन सौ से अधिक विद्यार्थी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages