चार से आठ जून तक लगेगा हृदय रोग कैम्प - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 21, 2024

चार से आठ जून तक लगेगा हृदय रोग कैम्प

अमेरिका के डा प्रकाश डी शाह देंगे सेवायें

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । परमहंस संत रणछोड़दास जी महाराज के स्थापित श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट से संचालित जानकीकुंड चिकित्सालय में पांच से आठ जून तक विशाल हृदय रोग शिविर लगेगा। अमेरिका के डा प्रकाश डी शाह अपनी सेवायें देंगे। मंगलवार को जानकीकुण्ड चिकित्सालय के प्रशासक डा एबीएस राजपूत व चिकित्सालय की जनरल वरिष्ठ सर्जन डा पूनम अडवाणी ने बताया कि चित्रकूट जैसे ग्रामीण अंचल में अच्छी चिकित्सा सेवा का अभाव है। जनहित को श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट व चिकित्सालय की टीम ने फैसला लिया है कि चिकित्सालय में जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजियोथरैपी, गैनकोलाजिस्ट आदि के मौजूद है। अन्य बीमारियों के चिकित्सक नही हैं। हर महीने टीबी कैंप, न्यूरो कैंप, नाक-कान-गला कैंप लाभ पहुंचाने को लगाये जाते हैं। सबसे ज्यादा हृदय की बीमारियों से लोग ग्रसित हो रहे हैं। हृदय

जानकारी देते प्रशासक।

रोग कैंप लगाने का निर्णय लिया है। चार से आठ जून तक लगेगा। अमेरिका के हृदय रोग विशेषज्ञ डा प्रकाश डी शाह कैंप से हृदय रोगियों को देखेंगे। श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी/डायरेक्टर डा बीके जैन व ट्रस्टी डा इलेश जैन ने बताया कि मानव सेवा को समर्पित ट्रस्ट के अध्यक्ष विशद भाई मफतलाल उनकी धर्मपत्नी रूपल बहन की सोंच है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को बेहतर इलाज मिले। जानकीकुण्ड चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन डा पूनम आडवाणी ने बताया कि परीक्षण तिथि से पहले पंजीकरण व स्वास्थ्य परीक्षण कराना अनिवार्य है। परीक्षण के समय पिछले कैंप में आये हैं कि पुरानी रिपोर्ट जरूर लेकर आयें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages