हरि कथा शुभारंभ के पूर्व निकाली भव्य शोभायात्रा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, May 28, 2024

हरि कथा शुभारंभ के पूर्व निकाली भव्य शोभायात्रा

कस्बे के विभिन्न मार्गों में शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत

मां मढ़ी दाई मंदिर से

बबेरू, के एस दुबे । चार दिवसीय हरि कथा का शुभारंभ किया गया। इसके पूर्व कस्बे में भव्य शोभयात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कस्बे के विभिन्न मार्गों में भ्रमण करते हुए वापस मढ़ी दाई मंदिर पहुंची। आशुतोष महाराज संस्थापक और संचालक की प्रेरणा से दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान प्रयागराज द्वारा आयोजित चार दिवसीय हरि कथा का शुभारंभ सम्पन्न हुआ। कस्बे में मंगलवार को भव्य शोभायात्रा कथा पांडाल मां मढ़ी दाई माता मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बे के प्रमुख मार्गाे से कमासिन रोड, मुख्य चौराहा, औगासी रोड सुंदर कुंआ पुरानी तहसील रोड से होकर मढी दाई मंदिर पर समाप्त हुई। शोभा यात्रा का कस्बावासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा करते हुए भक्तजनों

कस्बे में भ्रमण करती शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु

ने स्वागत किया। भव्य शोभायात्रा की अगुवाई स्वामी विश्वनाथन आनंद कोआर्डिनेटर प्रयागराज मंडल, स्वामी हरी प्रकाशानंद कथावाचक काशी, स्वामी विवेश्वारानंद कानपुर, हरिकथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के लोगों के अंदर भक्ति भाव जागृत करने और जन कल्याण के लिए आगे बढ़ाना बताया गया। मंगलवार से आगामी 31 मई तक संगीतमय श्री हरि कथा सायं 4 बजे 7 तक होनी है। शोभायात्रा में रामहित पटेल, विश्वेश्वर प्रसाद पांडे, विजयपाल सिंह, रामस्वंबर पांडेय, रवींद्र शुक्ला, सुरेश द्विवेदी, कुलदीप सिंह, हरिशंकर सोनी, मुन्ना सिंह, हिमांशु, राजेश, दीपक सिंह व सैकड़ों माताएं बहनें सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages