तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों से 52 किलो 840 ग्राम गांजा बरामद - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 11, 2024

तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों से 52 किलो 840 ग्राम गांजा बरामद

दो चारपहिया समेत दो तमंचे पकडे

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कर्वी कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में पुलिस ने तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को दबोचकर 52 किलो 840 ग्राम गांजा समेत दो चारपहिया वाहन तथा दो तमंचे बरामद किये हैं। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय राघव प्रेक्षागार में पत्रकारों को बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम को जारी अभियान में थानाध्यक्ष एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झांसी चन्दन पाण्डेय व कर्वी कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह की संयुक्त टीमों ने इस्माइल खां पुत्र सलीम खां निवासी गोल चैक कबीरनगर जिला रायपुर छत्तीसगढ, विष्णु साहू पुत्र हेमन्ता साहू राजामुण्डा थाना एम रामपुर जिला काला हांडी उड़ीसा व विजय गुप्ता पुत्र रज्जन गुप्ता मोहल्ला जगदीशगंज कोतवाली कर्वी को दबोचकर भारी तादाद में गांजा बरामद किया है। विजय गुप्ता का आपराधिक इतिहास है। इनके कब्जे से 52 किलो 840 ग्राम गांजा, दो तमंचे 32 बोर, दो चारपहिया वाहन, तीन मोबाइल, 10680 रुपये खोह रेलवे अंडर ब्रिज के पास से दबोचा है।

अन्तर्राज्जीय गांजा तस्करों के बारे में बताते पुलिस अधीक्षक।

ज्ञात है कि थानाध्यक्ष एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स झांसी चन्दन पाण्डेय को मुखबिर से अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों के गांजे की तस्करी की सूचना मिली। उन्होंने कर्वी कोतवाल की पुलिस टीम लेकर ये कार्यवाही की। तीनों पर एनडीपीएस एक्ट समेत शस्त्र अधिनियम, बरामदगी की धारायें लगाई। वाहनों को एमवी एक्ट के तहत सीज किया। टीम में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स थानाध्यक्ष चन्दन पाण्डेय, दरोगा विनोद कुमार, दीवान रामनरेश सिंह, सिपाही अभय कुमार, विमल कुमार, देवानन्द, हरवंश कुमार, प्रदीप कुमार व कर्वी कोतवाल उपेन्द्र प्रताप सिंह, दरोगा राजीव कुमार सिंह, सिपाही राहुल देव, महिला सिपाही नीतू द्विवेदी शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages