गांवों में जल्द पहुंचायें पानी, डीएम ने की समीक्षा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 11, 2024

गांवों में जल्द पहुंचायें पानी, डीएम ने की समीक्षा

पाइप डालने से खुदी सडकें बारिश से पहले करायें ठीक

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जल जीवन मिशन के तहत सिलौटा, चांदीबांगर रैपुरा में हो रहे निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा बैठक में भारत सरकार के सिलौटा में 59, चांदीबागर में 286 व रैपुरा में 71 गांव जल जीवन मिशन के तहत आच्छादित होंगे। मंगलवार को कलेक्टेªट सभागार में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिये कि जो तीन-चार गांवों का लक्ष्य दिया जा रहा है, वहां नियमित पानी आपूर्ति करायें। जो छोटे-छोटे मजरे हैं, वहां भी पानी पहुंचायें। प्रधान हर घर जल प्रमाण पत्र देंगे। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन ओएसटी बाबत जानकारी ली। निर्देश दिये कि मैनपॉवर बढ़ाकर अपूर्ण कार्य पूरे करायें। इंटेक वेल बाबत जानकारी ली। निर्देश दिये कि किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।

 समीक्षा बैठक में निर्देश देते डीएम।

जिलाधिकारी ने पानी की गुणवत्ता बाबत जानकारी ली। कहां कि जहां पाइप बिछ गये हैं, वहां पानी की आपूर्ति नियमित करें। पानी का नमूना भी लेते रहें। जिन सड़कों में पाइप डालने में खुदाई हो गई है, उसे मैन  पावर बढ़ाकर बारिश से पहले ठीक करायें। कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिये कि जिले में भारत सरकार ने महत्वपूर्ण योजना लागू की है। जिले में पानी की समस्या है। इसके निदान को भारत सरकार ने ये कार्य तेजी से करा रही है। कार्यदाई संस्थाओं से कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण व शासन की मंशानुसार होने चाहिए। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में एडीएम नमामिगंगे श्रीमती बंदिता श्रीवास्तव, एक्सईएन जल निगम आशीष कुमार भारती, एक्सईएन विद्युत/यांत्रिक जल निगम ग्रामीण सुमित कुमार, टीपीआई अभय नारायण दीक्षित, जेई महावीर सिंह व कार्यदाई संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages