कोतवाली कर्वी पुलिस-एसओजी टीम ने ट्रक ट्रेलर लूट का किया खुलासा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, June 22, 2024

कोतवाली कर्वी पुलिस-एसओजी टीम ने ट्रक ट्रेलर लूट का किया खुलासा

तमंचा-कारतूस, घटना में प्रयुक्त कार बरामद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कोतवाली कर्वी पुलिस व एसओजी टीम ने ट्रक ट्रेलर लूट की घटना का खुलासा किया है। चार लूटेरों को लूट के 22 चक्का ट्रक ट्रेलर सीमेंट लदा, घटना में प्रयुक्त कार, मोबाइल फोन, तमंचा 315 बोर व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह पुलिस कार्यालय राघव प्रेक्षागार में पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि कोतवाली कर्वी व एसओजी संयुक्त टीम ने राधे उर्फ फुल्लू पुत्र रामसेवक निवासी मुहम्मदपुर असवा कोखराज जिला कौशाम्बी, जाकिर पुत्र मो साकिर लाइन बाबा दरगाह नई बाजार भरवारी कोखराज कौशाम्बी, राधेश्याम पुत्र जीवनलाल सरोज मुहम्मदपुर असवा कोखराज कौशाम्बी व अंकेश पुत्र सुरेश सरोज मुहम्मदपुर असवा कोखराज कौशाम्बी को दबोचकर लूट की घटना का खुलासा किया है। इन सबका आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस ने इन्हें चकजाफर भरकोर्रा मोड ताम्रबनी मोड़ से मूरतगंज कौशाम्बी मेला बाग मैदान से दबोचा है। ज्ञात है कि 17 जून को हरिओम गुप्ता पुत्र स्व मंगल शरण गुप्ता संग्राम कॉलोनी जिला सतना मप्र ने कोतवाली कर्वी में रिपोर्ट लिखाई थी कि 15 जून को सीमेंट लदा ट्रेलर पूर्वान्ह साढे 11

 पत्रकारों से बात करते एसपी व लुटेरों के साथ पुलिस टीम।

बजे दिन में ड्राइवर, खलासी ने नोइंट्री सोनेपुर से अज्ञात चोरों ने रात डेढ बजे चोरी कर ले गये थे। वाहन का पता लगाने पर पता न चलने पर कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई थी। खलासी इन्द्रबहादुर के बयान से पता चला कि चार लोग काले रंग की कार से मारपीट कर ट्रेलर की चाभी, मोबाइल फोन छीनकर ट्रेलर माल समेत कर्वी होते हुए राजापुर रोड की ओर भागे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकडे लुटेरों ने पूंछताछ व सीसीटीवी फुटेज देखने पर बताया कि वे सभी पैसों के लालच में सोनेपुर से सीमेंट लदा ट्रक ट्रेलर लूट ले गये थे। लूटे ट्रेलर को मूरतगंज कस्बा में मेला बाग मैदान में छिपा दिया था। निगरानी को राधेश्याम, अंकेश व नीलू को लगाया था। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो राधेश्याम पुत्र जीवनलाल सरोज व अंकेश पुत्र सुरेश सरोज पकड में आये। नीलू पुत्र तीरथ सरोज अंधेरे में भागने में सफल रहे। माल बरामदगी व आम्र्स एक्ट की धारायें बढाई। टीम में कोतवाल कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी एमपी त्रिपाठी, अपराध निरीक्षक लाखन सिंह, सिपाही ज्ञानेश मिश्रा, दरोगा अंशुल कुमार, सिपाही पवन राजपूत, राहुल देव, रोहित सिंह, महिला सिपाही नीतू द्विवेदी, रोशन सिंह, सिपाही गोलू भार्गव, राघवेन्द्र शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages