अधिक से अधिक वादों का राष्ट्रीय लोक अदालत में कराएं निस्तारण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 13, 2024

अधिक से अधिक वादों का राष्ट्रीय लोक अदालत में कराएं निस्तारण

नोडल अधिकारी ने न्यायिक अधिकारियों संग की बैठक

फतेहपुर, मो. शमशाद । आगामी तेरह जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक संख्या में वादो को चिन्हित किए जाने एवं चिन्हित वादों में पक्षकारो को तामीला कराए जाने हेतु नोटिस प्रेषित किए जाने के संबंध में बैठक नोडल अधिकारी/राष्ट्रीय लोक अदालत के विश्राम कक्ष में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे नोडल अधिकारी/राष्ट्रीय लोक अदालत अनिल कुमार ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए सभी न्यायिक अधिकारियों को अधिकाधिक वादो को चिन्हित कर निस्तारण के लिए निर्देश दिया। एमवी एक्ट के ई-चालान, धारा एनआई एक्ट, आपराधिक शमनीय वादों को चिन्हित कर प्री-ट्रायल बैठक द्वारा सुलह-

न्यायिक अधिकारियों संग बैठक करते नोडल अधिकारी।

समझौता के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा वादो को निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने स्तर से कार्यरत कर्मचारियों को निर्देशित करें कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्हित वादों में पक्षकारों को सही पते पर सम्मन/नोटिस कम से कम दो बार प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश परिवार न्यायालय अजय सिह-प्रथम अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मो0 साजिद द्वितीय, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-कोर्ट न0-02 आदि न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages