चोरी के जेवरात व नगदी सहित तीन शातिर गिरफ्तार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 13, 2024

चोरी के जेवरात व नगदी सहित तीन शातिर गिरफ्तार

फतेहपुर, मो. शमशाद । गाजीपुर पुलिस ने चोरी के जेवरात व नगदी सहित तीन शातिरों को मुखबिर की सूचना पर काजीपुर मोड़ से बीस मीटर करीब फतेहपुर की ओर मुख्य मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाने के शाह चौकी प्रभारी अविनाश सिंह व गाजीपुर थाने के सिपाही क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि काजीपुर मोड़ से बीस मीटर करीब मुख्य मार्ग पर कुछ शातिर चोर चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और

पुलिस टीम की गिरफ्त में शातिर।

घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। पकड़े गए शातिरों ने अपने नाम दुर्गेश तिवारी पुत्र स्व. अवधेश तिवारी, सनी पुत्र भोला रैदास व विनोद पुत्र मुन्नू रैदास निवासीगण शाह थाना गाजीपुर बताया। चोरों के पास से पुलिस टीम ने दो तोड़िया, एक अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक जंजीर के अलावा 4370 रूपए नगद बरामद किए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में गाजीपुर थाने के हेड कांस्टेबल रामस्वरूप, कांस्टेबल अजय कुमार यादव व कांस्टेबल शुभम अवस्थी शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages