नमाज में मांगी मुल्क में अमन-चैन की दुआ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, June 17, 2024

नमाज में मांगी मुल्क में अमन-चैन की दुआ

ईदगाह समेत सभी मस्जिदों में तयशुदा समय पर अदा की गई नमाज

नमाज के साथ ही शुरू हुआ कुर्बानी का सिलसिला

बांदा, के एस दुबे । सोमवार को जनपद में ईदुलज्जुहा का त्योहार हर्षोल्लास मनाया गया। ईदगाह में विशेष नमाज में मुल्क के अमन-चैन की दुआ मांगी गई। तयशुदा समय पर सभी मस्जिदों में भी नमाज अदा की गई। नमाज के बाद ही कुर्बानी का सिलसिला शुरू हो गया। बाबूलाल चौराहे पर पहुंचकर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी अंकुर अग्रवाल समेत अधिकारियों ने मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद दी। ईदगाह में आयोजित विशेष नमाज मौलाना रियाज हथौरा ने अदा कराई। नमाज के दौरान नमाजियों ने मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी। इसके अलावा सभी मस्जिदों में भी तयशुदा समय पर नमाज अदा की गई। नमाज अदा होने के साथ ही मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हुआ और कुर्बानी दी गई। इस्लामी कलेंडर के जिलहिज माह की 10वीं तारीख को ईदुज्जुहा मनाई

ईदगाह में नमाज अदा करते नमाजी

जाती है। पैगंबर हजरत इब्राहीम द्वारा अपने इकलौते बेटे को कुर्बानी के लिए पेश कर देने की याद में हज वाले दिनों में बकरीद और कुर्बानी की धार्मिक परंपरा है। ईदगाह के पास पहुंचकर एडीएम राजेश कुमार, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, ईओ नगर पालिका नीलम चौधरी आदि ने भी नमाजियों को मुबारकबाद दी। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने बच्चों को टाफियों का वितरण किया। डीएम ने बच्चों को टाफियां भी बांटी। इस दौरान पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष मोहन साहू, हसन सिद्दीकी, शकील अली, इमरान अली राजू , शमीम बांदवी, आत्मा राम यादव, बृजभूषण यादव , वृंदावन, अशोक समेत राजनीतिक दलों के तमाम लोग मौजूद रहे। इधर, शेख सरवर साहब की मस्जिद में शहर काजी अकील मियां ने नमाज अदा कराते हुए मुल्क में अमन-चैन की दुआ की। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages