राज्यमंत्री ने दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का गांधी मैदान में किया शुभारंभ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 21, 2024

राज्यमंत्री ने दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का गांधी मैदान में किया शुभारंभ

अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया सामूहिक योग, महत्व पर डाला प्रकाश

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के तत्वाधान में शुक्रवार को दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गांधी मैदान कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 06 बजे से 7 बजे तक कामन योग प्रोटोकाल के तहत सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम योग सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु ने दीप प्रज्जवलित कर व योग गुरू महर्षि पंतजलि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी सी० इन्दुमती ने की। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चन्द्रौल के साथ जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सुधीर रंजन व जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा. अंबरीश चन्द्रा ने अतिथियों व नागरिकों का स्वागत किया। प्रतिभागियों ने दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम योग-स्वयं एवं समाज के लिये पर

सामूहिक योग में हिस्सा लेते राज्यमंत्री व अधिकारी।

सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कामन योग प्रोटोकाल के तहत योगाभ्यास किया गया। योगाचार्य अंगद सिंह व कमल सिंह पटेल ने सभी को योगाभ्यास कराया गया। मुख्य अतिथि ने योग के महत्व पर बल देते हुए इसको वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को मजबूती प्रदान करने वाला तथा पूरी मानवता को एकसाथ जोडने के एक सशक्त माध्यम के रूप में रेखांकित किया। विजेता प्रतिभागियों को राज्यमंत्री ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। आयुष विभाग ने प्रतिभागियों को बिस्कुट, नींबू पानी व छाछ आदि का वितरण किया। संचालन वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा० सभाजीत ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा, जिला सूचना अधिकारी, आईटीआई प्रधानाचार्य डा० पंकज कुमार व डा० मो० मुईन अख्तर चिकित्साधिकारी, नितिन कुमार क०स०, उदय शंकर क०स०, आयुष विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, योग सहायक खुशबु पटेल व आशीष दीक्षित, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, एंजल नेचर क्योर संस्थान सहित समस्त अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी व जनपद के सभी गणमान्य लोग तथा समस्त समाजसेवी संगठन के लोग उपस्थित रहे। उधर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रणंजय कुमार वर्मा के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय फतेहपुर, जिला कारागार, वाह्य न्यायालय खागा एवं ग्राम न्यायालय बिंदकी परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा ने कहा कि स्वस्थ और निरोगी रहने के लिए नियमित रूप से योगासन जरूरी है। जीवन में योग के लाभ और महत्व को देखते हुए इसे दुनिया भर में अहमियत दी गई। सेहत के साथ ही योग मानसिक शांति और एकाग्रता के लिए महत्वपूर्ण है। इस मौके पर न्यायिक अधिकारियों में अमित पाल सिंह, मो. एलियास, हरि प्रकाश गुप्ता, महेन्द्र कुमार द्वितीय, अनुपम कुशवाहा, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा, महामंत्री बचानी लाल के अलावा अधिवक्तागण, समस्त कर्मचारीगण व लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम, पीएलवी व पैनल अधिवक्ता आदि उपस्थित रहे।

भाजपाईयों ने किया योगा

फतेहपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रेक्षागृह में भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल की अगुवाई में योग किया गया। जिलाध्यक्ष ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जीवन को निरोगी बनाने के लिए हर व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए। इस मौके पर पुष्पराज पटेल, कुलदीप सिंह भदौरिया, उदय लोधी, विवेक श्रीवास्तव, राजा सिंह कछवाह, डा. शिव प्रसाद त्रिपाठी, दिनेश चन्द्र शर्मा, देवनारायण धाकडे, शिव सागर साहू सहित गणमान्य नागरिक व महिलाएं मौजूद रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages