ट्रक की चपेट में आए दंपति और उनके बेटे की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 30, 2024

ट्रक की चपेट में आए दंपति और उनके बेटे की मौत

छत्तीसगढ़ जाते समय मैहर रोड में पथरहा टोल प्लाजा के पास हुई

मृतक सूरजपुर (छत्तीसगढ़) के नवोदय विद्यालय में खेल शिक्षक के पद थे तैनात

बांदा, के एस दुबे । अतर्रा थाने के सामने शास्त्री नगर में रहने वाले सेवा निवृत्त राजस्व निरीक्षक के पुत्र, पौत्र और बहू की छत्तीसगढ़ जाते समय सडक़ हादसे में मौत हो गई। दंपति की मासूम बच्ची को बचा लिया गया है। दंपति की कार ट्रक को ओवरटेक कर रही थी, तभी ट्रक ने अक्कर मारी। इससे कार अनिंयत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई। ट्रक भी कार के ऊपर ही पलट गया। छह वर्षीय मासूम बच्ची की जान बच गई। अतर्रा कस्बे के भवानीगंज शास्त्री नगर मोहल्ले के निवासी रिटायर्ड राजस्व निरीक्षक के द्वितीय पुत्र कुलदीप द्विवेदी उम्र 40 वर्ष छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के नवोदय विद्यालय में खेल शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। छुट्टियां समाप्त होने के उपरांत वे शनिवार के दिन सुबह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में पत्नी रुचि द्विवेदी उम्र 35 वर्ष ,पुत्र गोपाल द्विवेदी 10 वर्ष एवं पुत्री गौरी उम्र 6 वर्ष के साथ अपने कार्यस्थल के लिए निकले और मैहर में महादेवी के दर्शन करने के उपरांत दोपहर करीब 2:00 बजे जैसे ही उचेहरा पथरहटा टोल प्लाजा के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे सरिया

मृतक शिक्षक कुलदीप -फाइल फोटो

लदे 20 चका ट्रक ने उनकी कार को गलत साइड से टक्कर मार दी जिससे उनकी कार बगल में खाई में पलट गई और ट्रक भी अनियंत्रित होने के कारण कार के ऊपर ही पलट गया। सरिया लदे ट्रक के नीचे पूरी कार चपेट में आ जाने के कारण पूरे परिवार का दम घुट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई ।सूचना पर उचेहरा कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन और जेसीबी के जरिए किसी तरह उनकी कार को बाहर निकलते हुए उनके शवों को निकाला और मृतक के पर्स में पड़े कार्ड को देखकर उनके साले उप निरीक्षक यू पी पुलिस जो कानपुर में तैनात है उनको सूचना दी। इस हादसे में 6 वर्षीय बच्ची गौरी को ईश्वर ने बचा लिया। पुलिस की सूचना पर शनिवार देर रात परिवार घटना स्थल पर पहुंचा और रविवार को पी एम कराने के बाद वापस आने पर नगर के मुक्तिधाम में दोपहर  बाद एक चिता में पति पत्नी और दूसरी चिता में उनके बेटे की अंत्येष्टि कर दी गई। घटना से पूरा परिवार सदमे में है ।वही समूचे नगर के लोग इस स्तब्ध और गमगीन है ।उनके घर सांत्वना देने वालों का ताता लगा हुआ है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages