आरोप : प्रेम प्रसंग में बेटे की हत्या कर शव को लटकाया - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 28, 2024

आरोप : प्रेम प्रसंग में बेटे की हत्या कर शव को लटकाया

मृतक के परिजनों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा शिकायती पत्र

ग्रामीणों से बोले कोतवाल- थाने जाइए, दर्ज हो जाएगा मुकदमा

फतेहपुर, मो. शमशाद । पंद्रह दिन पूर्व जंगल में पेड़ से लटका हुआ युवक का शव मिलने के बाद से ही परिजन लगातार प्रेमिका के परिजनों पर हत्या करके शव को लटकाए जाने का आरोप लगा रहे थे। मुकदमा दर्ज न होने पर परिजन ग्रामीणों संग कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। उधर शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से कहा कि थाने जाइए, पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सकूलपुर निवासी आनंद पाल पुत्र स्व. चंद्र गांव के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और बेटे की हत्या करके शव को लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। तत्पश्चात उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि तेरह जून को शाम सात-आठ बजे पेड़ से लटका बेटे विष्णु प्रसाद का शव बरामद हुआ था। बताया कि गांव के ही मुन्ना कोरी की बेटी से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा

कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते मृतक के परिजन व ग्रामीण।

था। जिसकी शिकायत मुन्ना कोरी व उसके साले श्रीबाबू ने मेरी पत्नी संगीता देवी से फोन पर करते हुए कहा था कि अपने बेटे को समझा लो वरना उसको जान से मार देंगे। फिर भी मुन्ना की बेटी बार-बार उनके बेटे को फोन करती थी। जिस पर मेरी पत्नी ने मुन्ना कोरी व उसकी पत्नी से कहा था कि बेटी को समझाओ कि उसके बेटे के पास फोन न किया करे। जिस पर मुन्ना ने धमकी दी थी कि यदि उसका बेटा न माना तो जान से मार देंगे। बताया कि दो वर्ष पूर्व मुन्ना कोरी ने उसके बेटे को घर पर अकेला पाकर मारापीटा था। जिससे वह मरणासन्न हो गया था। मुन्ना कोरी लगातार उनको धमकियां दे रहा था और उसने व उसके परिवार ने ही पुत्र की हत्या करके शव को पेड़ पर लटकाया है। ग्रामीणों ने मांग किया कि घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच कराकर आरोपियों व सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराते हुए कहा कि वह हुसैनगंज थाने पहुंचे जहां मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages