युवा व महिलाएं स्वयं स्वावलंबी बनकर उद्योग लगाएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 27, 2024

युवा व महिलाएं स्वयं स्वावलंबी बनकर उद्योग लगाएं

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । युवा स्वावलंबी बनकर खुद अपना उद्योग लगाएं और दूसरों को रोजगार देने वाला बने। आज के दौर में युवा देश को नई दिशा देने का काम कर रहा है। धाता ब्लाक में बीडीओ अजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं व महिलाओं की एक बैठक का आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपना स्वयं का उद्योग लगाकर सबल बने। इससे अपना देश विकसित होगा। आज के दौर में सभी युवाओं व महिलाओं को सरकारी नौकरी नही मिल सकती है। बीडीओ ने कहा कि तीन तरह से आदमी पैसे वाला बन सकता है। सरकारी नौकरी, अच्छी खेती व अपना उद्यम लगाकर उन्होंने कहा कि स्वावलंबन को लेकर युवाओं व महिलाओं को

बैठक को संबोधित करते बीडीओ अजय कुमार तिवारी।

प्रोत्साहित करने की जरूरत है जिससे वह अपने जीवन की ऊंचाइयों को छू सके और आत्मनिर्भर बन सके। वहीं युवा चिकित्सा के क्षेत्र में भी रोजगार तलाश सकते हैं वो नौकरी के पीछे न भागकर खुद अपना उद्यम लगा  सकते हैं। इससे दूसरों को भी रोजगार मिलेगा। बीडीओ ने कहा कि युवाओं को छोटे से लेकर बड़े उद्योग लगाने में सरकार की ओर से अनुदान राशि उपलब्ध कराई जा रही है। युवाओं को एक नई सोंच के साथ शुरुआत करने की जरूरत है। तब समाज में परिवर्तन अपने आप दिखने लगेगा। अगली बैठक में उद्यम विभाग से अधिकारी को बुलाकर योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही। जिससे आप लोग अपने अंजाम तक पहुच सके। इस दौरान रजनी मिश्रा, अंकित सिंह, दिग्विजय सिंह, कपिल सिंह व अंकुश चौधरी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages