भूमि पर अवैध कब्जा करने का भाई पर मढ़ा आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 27, 2024

भूमि पर अवैध कब्जा करने का भाई पर मढ़ा आरोप

घर के सहन पर जबरन दीवार खड़ी करने से रास्ता अवरूद्ध

फतेहपुर, मो. शमशाद । दो सगे भाईयों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि माता-पिता अपनी मर्जी से उनके साथ रहते हैं और उन्होने गांव किनारे अपनी स्वेच्छा से भूमि का पंजीकृत दान पत्र उनके नाम किया था। जिससे खुन्नस खाए भाई ने भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं घर के सहन पर भी जबरन दीवार खड़ी कर रास्ता अवरूद्ध कर दिया है। जिससे उन्हें दिक्कतें हो रही है। भाई पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई। डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में जाफरगंज थाने के ग्राम सुल्तानगढ़ निवासी विनय कुमार व सूर्य कुमार पुत्रगण चक्रपाणि ने बताया कि उनके पिता पूर्ण रूप से विकलांग हैं। मां भी वृद्ध व कमजोर है। दोनों लोग अपनी मर्जी से उनके साथ रहते हैं। जिनकी सेवा भी सूर्यकुमार करता है। उनको पिता ने मौजा सुल्तानगढ़ गांव

डीएम को शिकायती पत्र देने जाते भाई।

किनारे अपनी स्वेच्छा से भूमि का पंजीकृत दान पत्र 16 मार्च को किया था। जिस पर उनके भाई ज्ञानेंद्र कुमार ने जबरन कब्जा करने की ठान ली ओर उनके खेत में ट्रैक्टर जाने का निजी रास्ता अवरूद्ध कर दिया। इतना ही नहीं घर के निकास व सहन पर भी जबरन दीवार खड़ी कर दी है। जबकि मकान व शेष भूमि पिता के नाम दर्ज है। ज्ञानेंद्र कुमार को मना करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देता है। माता-पिता को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाता है, जबकि माता-पिता स्वेच्छा से उनके साथ रहते हैं। दोनों भाईयों ने डीएम से मांग किया कि प्रकरण की जांच कराकर दोषी ज्ञानेंद्र कुमार के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर उनके निकास को कब्जा मुक्त करवाया जाए। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages