किसानों की आय सुधारने में मदद करते एफपीओ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, June 27, 2024

किसानों की आय सुधारने में मदद करते एफपीओ

खेत किसान के परिसर में हुआ एफपीओ संचालकों का प्रशिक्षण

अमौली/फतेहपुर, मो. शमशाद । विकास खंड के गौरीपुर स्थित खेत किसान कृषक उत्पादक संगठन के बीज विधायन केंद्र परिसर मे उर्वरा एग्रो बायोटेक प्रा.लि.द्वारा तीन दिवसीय किसान उत्पादक संगठनो के सीईओ, एकाउंटेंट, प्रमोटर्स का प्रशिक्षण शुरू हुआ। गुरुवार को पहले दिन उर्वरा के एमडी वीके राना ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। अध्यक्षता प्रगतिशील कृषक रामकांत त्रिपाठी व सफल संचालन आलोक गौड़ ने किया। उर्वरा के एमडी वीके राना ने कहा कि किसानों को उनकी आय में सुधार के लिए उनकी आर्थिक ताकत और बाजार संबंधों को

प्रशिक्षण में भाग लेते किसान व अन्य।

बढ़ाने में एफपीओ मदद करता है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों के उत्पादन, उत्पादकता और लाभप्रदता को बढ़ाना है। उन्होंने रायबरेली, कानपुर, सरसौल, हथगाँव, चौडगरा के एफपीओ सदस्यों को संबोधित करते हुए ये बाते कही। वही एफपीओ संचालको से गौरव यादव, ललिता वर्मा ने जैविक, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कहा। जैविक खेती के लाभ गिनाये। खेत किसानो एफपीओ के श्यामू द्विवेदी ने परिसर मे लगी प्रसंस्करण इकाई का भ्रमण करा दाल, तेल, केला आदि की इकाई दिखाकर समझाया। इस मौके पर अशोक कपूर, आरपी तिवारी, बृज किशोर, ललिता वर्मा, आदित्य तिवारी, स्काईफेड एफपीओ के प्रतापभान सिंह, कृषि सहायक गौरव यादव, सुनील वर्मा, अनिकेत आदि रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages