डीएम ने कर्मनिष्ठा व प्रयास के लिए दिव्यांगों को किया सम्मानित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 28, 2024

डीएम ने कर्मनिष्ठा व प्रयास के लिए दिव्यांगों को किया सम्मानित

दिव्यांगजनों के स्वरोजगार व स्वावलंबन पर प्राथमिकता से हो रहा कार्य : सी. इन्दुमती

जिला दिव्यांग बंधु की बैठक में सुनीं समस्याएं, निस्तारण पर दिया जोर

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला दिव्यांग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। डीएम ने दिव्यांगजनों को उनकी कर्मनिष्ठा एवं प्रयास के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के प्रयास से ही जनपद फतेहपुर का नाम लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड एवं एशिया पेसिफिक रिकार्ड में सम्मिलित होना सम्भव हुआ है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनो के स्वरोजगार एवं स्वालंबन पर कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है। डीएम ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर विकास खंड में दिव्यांगजन के स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) बनवाए जाएं एवं उन्हें स्वावलंबन की राह पर आगे बढाया जाए और दिव्यांगजनों के रोजगार में बढोत्तरी करने हेतु समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि मनरेगा में दिव्यांगजनों को भी वरीयता दी जाए। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतवार दिव्यांगजन हितार्थ चलायी

जिला दिव्यांग बंधु की बैठक में भाग लेतीं डीएम सी. इन्दुमती।

जा रही योजनाओं दिव्यांग पेंशन, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना, कॉक्लियर इम्पलांट योजना, करेक्टिव सर्जरी योजना इत्यादि का प्रचार-प्रसार धरातल पर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि ओपीडी एवं पर्चा काटने की लाईन में दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जाए ताकि उन्हें भीड़ की वजह से असुविधा का सामना न करना पड़े और मूकबधिर दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण-पत्र हेतु मेडिकल कालेज फतेहपुर में ही रेफर किया जाये न कि किसी अन्य जनपद में। साथ ही मेगा कैम्प के माध्यम से मूकबधिर दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र गतिपूर्ण तरीके से निर्गत किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सदस्य सचिव सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages