त्योहारों में बनाए रखे शांति, वरना होगी कार्रवाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 11, 2024

त्योहारों में बनाए रखे शांति, वरना होगी कार्रवाई

अतर्रा थाने में पीस कमेटी की बैठक का किया गया आयोजन

अतर्रा, के एस दुबे । थाना परिसर में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कहा गया कि आगामी गंगा दशहरा और बकरीद पर्व पर शांति बनाए रखें।  सीओ गवेन्द्र पाल गौतम ने कहा ईद पर नमाज निर्धारित स्थान पर ही हो तथा कुर्बानी खुले में ना की जाए।  उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह ने प्रतिबंधित जानवरो की कुर्बानी ना दिए जाने की कड़ी हिदायत दिया साथ ही मौजूद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से साफ सफाई व्यवस्था को दुरस्त कराने के निर्देश दिए। इंस्पेक्टर पंकज सिंह ने त्योहार पर सौहार्द बिगाडऩे वाले अराजकतत्वों के

पीस कमेटी की बैठक में मौजूद अधिकारी व अन्य लोग

खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने का अल्टीमेटम दिया। कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाए जाने पर अराजकतत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। किसी भी प्रकार का उपद्रव करने पर अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी एसडीएम रावेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम,  कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज सिंह ने मौजूद सभी धार्मिक गुरुओं, प्रबुद्धजनों एवं सभ्रांत नागरिकों से सीधा संवाद करते हुए आगामी त्यौहार पर आपसी सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने की बात कही।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages