युवा सपा नेता के प्रतिष्ठान में नवनिर्वाचित सांसद का हुआ स्वागत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, June 12, 2024

युवा सपा नेता के प्रतिष्ठान में नवनिर्वाचित सांसद का हुआ स्वागत

जिले को विकास के पथ पर ले जाने का होगा काम : नरेश उत्तम 

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद नरेश उत्तम पटेल के स्वागत का जो सिलसिला शुरू हुआ वह लगातार जारी है। बुधवार को नगर के युवा सपा नेता मोहसिन नफीस राईन के प्रतिष्ठान एनआरएस कलेक्शन पर नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। नवनिर्वाचित सांसद को सपाईयों ने फूलों की माला से लाद दिया। तत्पश्चात सांसद श्री उत्तम ने कहा कि जिले को विकास के पथ पर ले जाने का काम किया जाएगा। स्वागत समारोह का आयोजन युवा सपा नेता मोहसिन नफीस राईन ने किया। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष शिव सिंह यादव ने की। जैसे ही सांसद नरेश उत्तम पटेल खागा नगर पहुंचे सपाईयों ने जोशीले नारों के बीच उनकी अगवानी की। तत्पश्चात सांसद एनआरएस कलेक्शन पहुंचे। जहां मोहसिन नफीस राईन समेत तमाम सपाईयों ने फूल-मालाओं से सांसद को लाद दिया। स्वागत के पश्चात सांसद श्री उत्तम ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ जिले की जनता ने उन्हें फतेहपुर लोकसभा सीट से जिताकर संसद भेजा है

नवनिर्वाचित सांसद का माला पहनाकर स्वागत करते सपाई।

उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया जाएगा। जिले को विकास के पथ पर ले जाने के लिए वह यहां की समस्याओं को प्रमुखता से संसद में उठाने का काम करेंगे। उन्होने कहा कि पिछले कई वर्षों में जिले का विकास रूका हुआ था जिससे नाराज होकर जनता ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर उन्हें जीत दिलाने का काम किया है। सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया जाएगा। युवा सपा नेता मोहसिन नफीस राईन ने खागा नगर के साथ-साथ जिले की जनता का शुक्रिया अदा किया। उन्होने कहा कि नवनिर्वाचित सांसद के कार्यकाल में जिले का ऐतिहासिक विकास होगा। जिसे जनता हमेशा याद रखेगी। इस मौके पर नागेंद्र सिंह यादव, कामरान नफीस राईन, कलीम शेख, संतोष यादव, गुलाब सिंह, इंदल सिंह, मुराद अली फारूकी, जावेद, ज्वाला राईन, इस्माइल फारूकी, निसार सिद्दीकी, शमीम राईन, मनोज चौरसिया, धर्म यादव, गोलू सोनी, इम्तेयाज आरिफ, शहजादे सिद्दीकी आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages