गौवंशों के लिए रखा पुआल जलकर राख - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, June 11, 2024

गौवंशों के लिए रखा पुआल जलकर राख

अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगाए जाने से हुई घटना, पुलिस को दी गई तहरीर

पंचायत भवन के सामने मैदान पर रखा हुआ था पुआल

बांदा, के एस दुबे । बबेरू क्षेत्र के पतवन गांव में पंचायत भवन के समीप मैदान में गौवंशों के लिए रखे पुआल में अचानक आग लग जाने से जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल ने किसी तरह आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान की ओर से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज किए जाने और कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

पंचायत भवन के सामने आग से जलता पुआल

मामला  विकासखंड बबेरू के ग्राम पतवन का है। गांव के पंचायत भवन के समीप गोवंशों का भरण पोषण करने के लिए तकरीबन 170 ट्राली पुआल और 30 से अधिक ट्राली कटिया रखी हुई थी। इससे गोवंशों का पेट भरा जाना था। लेकिन सोमवार को संदिग्ध हालात में पुआल के ढेर पर आग लग गई। ग्रामीणों और दमकल की कोशिशों के बावजूद पुआल जलकर राख के ढेर में बदल गया। अब गोवंशों को पुआल उपलब्ध कराने का संकट खड़ा हो गया है। पतवन के ग्राम प्रधान केशरिया देवी व सचिव अजय सिह ने खंड विकास अधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को  शिकायती पत्र देकर बताया कि सोमवार को अज्ञात लोगों ने गौवंश के भरण-पोषण के लिए रखा पुआल अज्ञात लोगों ने आग लगाकर जला दिया है। प्रधान ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली तहरीर देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages