ज्येष्ठ माह की अमावस्या सम्पन्न कराने को प्रशासन ने कसी कमर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, June 2, 2024

ज्येष्ठ माह की अमावस्या सम्पन्न कराने को प्रशासन ने कसी कमर

कमिश्नर-डीआईजी ने दिये निर्देश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । चित्रकूटधाम मंडल बांदा आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी व डीआईजी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में ज्येष्ठ माह की अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराने बाबत लोनिवि विश्राम गृह में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि छह जून को अमावस्या है। ये मेला पांच से सात जून तक चलेगा। मेला के मद्देनजर तीन जोन व 12 सेक्टर में बांटा है। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किये हैं। पर्याप्त पुलिस बल लगाया है। रविवार को कमिश्नर ने एक्सईएन सिंचाई से कहा कि मंदाकिनी नदी रामघाट पर बैरिकेडिंग, गोताखोर, नाव की व्यवस्था रहे। डीआईजी ने कहा कि गोताखोर के नाम मोबाइल नंबर भी पुलिस के नोडल अधिकारी को दें। आयुक्त ने एक्सईएन जल संस्थान से कहा कि भीषण गर्मी पर परिक्रमा मार्ग रामघाट समेत सभी पार्किंग स्थलों पर टैंकर से पेयजल सुलभ करायें। नगर पालिका ईओ से कहा कि पूरे मेला क्षेत्र की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल शौचालय आदि की व्यवस्था करें। विद्युत जाने पर जनरेटर रहना चाहिए। रामघाट, यूपीटी तिराहा, परिक्रमा मार्ग, खोही पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम समेत खोया-पाया केंद्र बनाया जाये। सीसीटीवी कैमरा सही ढंग से काम करे। रामघाट में चेंजिंग रूम

 मेला सम्पन्न कराने को बैठक में निर्देश देते कमिश्नर।

बनाया जाये। सभी कार्यों को कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर सूची एडीएम को दें। परिक्रमा मार्ग व रामघाट पर प्याऊ भी लगायें। डीआईजी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। सभी प्वाइंटों पर तैनात रहकर सुरक्षा व्यवस्था बनायें। मेला को सकुशल संपन्न करायें। पार्किंग की दरें सभी वाहनों की निर्धारित हैं। उसी आधार पर वसूली करायें। प्राइवेट पार्किंग किसी भी दशा में नहीं चलेगी। मेला दौरान जीआरपी रेलवे से ट्रेन में यात्रियों की भीड़ बाबत जानकारी लें। यातायात प्रभारी से कहा कि सभी पार्किंग स्थलों पर पेयजल, शौचालय, प्रकाश, टेंट आदि व्यवस्था होनी चाहिए। पार्किंग स्थलों पर विद्युत तार आदि देख लें। आयुक्त ने अभिविहीत अधिकारी को निर्देश दिये कि खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग परिक्रमा मार्ग की जलेबी वाली गली व रामघाट समेत पूरे मेला क्षेत्र में करें। अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि रामघाट व परिक्रमा मार्ग समेत पूरे मेला क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था देख लें, विद्युत तार-पोल को देखा जाये। विद्युत व्यवस्था अबाध गति से मेला में जारी रहे। एसीएमओ से कहा कि स्वास्थ्य कैंप, एम्बुलेंस, चिकित्सा दवाओं समेत ओआरएस घोल की व्यवस्था कर लें। एआरएम रोडवेज से कहा कि रेलवे स्टेशन से यूपीटी तक रोडवेज बसें चलाई जायंे। स्टेशन मास्टर से ट्रेनों के समय की जानकारी कर लें। यातायात प्रभारी से कहा कि टैम्पो, टैक्सी, ई-रिक्शा पर ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए। फायर सर्विस भी तैनात रहे। ट्रैफिक जाम होने पर कोई गाड़ी रास्ते में खराब होती है तो क्रेन की व्यवस्था रखें। एसडीएम व सीओ से कहा कि मेला के पहले सभी व्यवस्थायें देख लें। मप्र के अधिकारियों से तालमेल बना लें। कंट्रोल रूम से दोनों प्रांतों से श्रद्धालुओं की भीड़ का आदान-प्रदान करते रहें। आयुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि मतगणना के तत्काल बाद मेला होना है, सभी अधिकारी दायित्वों का निर्वहन अच्छे से करें। मेला को सकुशल संपन्न करायें। जिलाधिकारी ने चैकी प्रभारी सीतापुर व खोही से कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम से प्रचार-प्रसार करायें। भीषण गर्मी में श्रद्धालु पूर्वान्ह 11 से शाम चार बजे तक परिक्रमा न करें। डीएसओ से कहा कि जलेबी वाली गली की दुकानों पर छापामार कार्यवाही करायें। बैठक में एडीएम एफआर उमेश चन्द्र निगम, एडीएम  न्यायिक राजेश प्रसाद, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, सीओ सिटी राजकमल, एसीएमओ डॉ एमके जतारिया, अधीक्षण अभियंता विद्युत बृजेश कुमार, एक्सईएन जल संस्थान डीके सत्संगी, ईओ नगर पालिका लालजी यादव आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages