जल्द पूरा किया जाए छाबी तालाब खुदाई का कार्य : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, June 14, 2024

जल्द पूरा किया जाए छाबी तालाब खुदाई का कार्य : डीएम

तालाब के किनारे पौधरोपण कराए जाने के भी डीएम ने दिए निर्देश

अस्थाई गौ संरक्षण केंद्र हटेटी पुरवा का किया निरीक्षण

बांदा, के एस दुबे  । डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने शुक्रवार को छाबी तालाब और अस्थायी गौ संरक्षण केन्द्र हटेटी पुरवा का औचक निरीक्षण किया। छाबी तालाब की खुदाई का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने छाबी तालाब अवशेष बचे खुदाई कार्य को शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व नगर मजिस्ट्रेट को प्रतिदिन तालाब के खुदाई कार्य का निरीक्षण करते हुए शीघ्र कार्य को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। कहा कि बारिश से पहले तालाब की खुदाई कार्य सहित पिचिंग, फिनिशिंग का कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने तालाब के किनारे वृक्षारोपण भी कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारी को फटकार लगाते हुए तेज गति से अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण किये

गौवंशों को केला खिलातीं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल

जाने के निर्देश दिये। इसके बाद डीएम ने हटेटी पुरवा अस्थायी गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 76 गौवंश पाये गये। उन्होंने गौवंशों के लिए छाया, चारा व पेयजल की आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये। कहा कि नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जाए तथा सभी गौशालाओं में पर्याप्त भूसा, चारा व छाया की व्यवस्था के साथ बीमार गौवंशों की नियमित चिकित्सा व्यवस्था की जाए। निरीक्षण के दौरान गौशाला में पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध पाया गया। उन्होंने गौवंशों के हरे चारे के लिए गौशाला के पीछे पडी खाली भूमि पर हरे चारे की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने केयर टेकरों को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में गौवंश धूप में नही रहने
छाबी तालाब का निरीक्षण करतीं डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल

पायें। उन्हें छाया में रखने की व्यवस्था रखी जाए। निरीक्षण के दौरान पेयजल के लिए समरसेबिल संचालित पाया गया। उन्होंने गौशाला में एकत्र गोबर से खाद बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि शहर में विचरण करने वाले गौवंशों को गौशालाओं में एकत्र कर भेजा जाए, सड़क पर गौवंश विचरण न करने पायें। निरीक्षण के दौरान एडीएम राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, ईओ नगर पालिका नीलम चौधरी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages